24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है 500 km की रेंज वाली ये 5 इलेक्ट्रिक कार

5 electric cars with 500 km range: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी बढ़ती जा रही है. इस डिमांड को देखते हुए आने वाले समय में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी अपने कई इलेक्ट्रिक कोरों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

5 electric cars with 500 km range: भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी से बढ़ रही है. अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं तो जान लीजिए 5 इलेक्ट्रिक कार के बारें में. टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी प्रमुख कार निर्माता कंपनिंया आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कार को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाली 5 नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में.

टाटा हैरियर ईवी

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा हैरियर ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है. टाटा हैरियर ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में एमजी और महिंद्रा को पीछे छोड़ा

एमजी M9

आशंका है कि एमजी कार आने वाले हफ्तों में भारतीय मार्केट में अपनी ईवी M9 एमपीवी लॉन्च करेगी. एमजी इस कार को अपने प्रीमियम सेलेक्ट आउटलेट्स पर ही बेचेगा. दुनिया भर में एमजी के ईवी कार में 90 kWh की बैटरी का उपयोग किया जाता है जो सिंगल चार्ज पर लगभग 430 किमी की रेंज देती है.

महिंद्रा XUV 3X0 ईवी

महिंद्रा अपनी दमदार एसयूवी एसयूवी 3X0 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. महिंद्रा एसयूवी 3X0 ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. महिंद्रा एसयूवी 3X0 ईवी में सिंगल चार्ज पर 400 से 450 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.

महिंद्रा XEV 7e

महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी एसयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे महिंद्रा XEV 7e नाम दिया जाएगा है. हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके बैटरी पैक का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग महिंद्रा ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: 3 लाख रुपये का भारी कैश डिस्काउंट, Car कंपनी इस प्रीमियम एसयूवी को खरीदने पर दे रही है

मारुति सुजुकी E- विटारा

मारुति सुजुकी भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है. मारुति सुजुकी की ईवी एसयूवी ई विटारा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया था. मारुति ई विटारा में दो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel