24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toll Tax फ्री इस राज्य में! रजिस्ट्रेशन में भी छूट, जानें नई EV पॉलिसी के बारे में

Toll Tax Free EV Policy 2025: इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नए इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 2025 को मंजूरी दे दी है. इस नई पॉलिसी के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुछ राजमार्गों पर टोल टैक्स में छूट के साथ कई अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

Toll Tax Free EV Policy 2025: भारत के मशहूर राज्य महाराष्ट्र को व्यवसायिक नगरी के नाम से जाना जाता है। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नए इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2025 को मंजूरी दे दी है. इसका नीति का मुख्य उदे्श्य इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है. इस नई पॉलिसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को कुछ राजमार्गों पर टोल टैक्स में छूट के अलावा नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन सहित कई अन्य बेनिफिट्स देना हैं. इस नीति का उद्देश्य राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना कर कार्बन उत्सर्जन को कम करना है.

नए EV पॉलिसी 2025 के बारे में जानें

ये नई ईवी पॉलिसी 31 मार्च, 2030 तक मान्य होगी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “नई पॉलिसी में पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए अधिक सब्सिडी और मुफ्त टोल टैक्स की पेश की गई है. सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन और अपनाने को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है. इसके अलावे एक अच्छी कनेक्टेड चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने पर जोड़ दे रही है.”

यह भी पढ़ें: New Toll Tax System: 1 मई से देशभर में होने हैं सैटेलाइट टोल सिस्टम लागू, लेकिन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का आया बड़ा फैसला

वहीं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि, “नई ईवी पॉलिसी में बसों और भारी वाहनों के अलावा दोपहिया और तिपहिया वाहनों को भी सब्सिडी दी जा रही है. इन वाहनों को टोल टैक्स से भी छूट दी जाएगी. सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% तक की फ्लेक्सिबल लोन योजना भी शुरू की है. इसके अलावा नई नीति के अर्तंगत पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल लागत का 10% तक छूट भी दिया जाएगा”. चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर 50% की टोल टैक्स में छूट मिलेगी.

इन एक्सप्रेसवे पर Toll Tax फ्री

मुंबई-पुणे यशवंतराव चव्हाण एक्सप्रेसवे

अटल बिहारी वाजपेई शिवडी-न्हावा शेवा अटल सेतु

हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग (समृद्धि महामार्ग)

यह भी पढ़ें: KIA Motors इंजन चोरी मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel