24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Toyota ने लॉन्च किया Innova Hycross का एक्सक्लूसिव एडिशन, जुलाई के बाद नहीं मिलेगी यह कार

Innova Hycross: टोयोटा का कहना है कि ये एक्सक्लूसिव एडिशन केवल सीमित समय के लिए बिक्री की जायेगी. इसके ग्राहक मई से लेकर जुलाई तक ही खरीद सकेंगे. तो आइये जानतें हैं इस नए Innova Hycross के एक्सक्लूसिव एडिशन के बारे में.

Toyota Innova Hycross: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिये एमपीवी कार इनोवा हाइक्रॉस का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे कंपनी एक्सक्लूसिव एडिशन बता रही है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्पेशल एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपये है. कंपनी का कहना है कि इस एक्सक्लूसिव एडिशन को केवल सीमित समय के लिए ही बिक्री की जायेगी. ग्राहक इस कार को मई से लेकर जुलाई तक ही खरीद सकेंगे. तो आइये जानें नए Innova Hycross में क्या ख़ास है.

यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan Car Price: भारत के मुकाबले पाकिस्तान में इतनी महंगी बिकती है मारुति सुजुकी ऑल्टो

इनोवा हाइक्रॉस की खासियत

कंपनी ने इस नई कार को एक्सक्लूसिव एडिशन बाताया है. इस नये एमपीवी में कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है. टोयोटा ने ज्यादातर फोकस इस कार के ब्लैक-आउट डिटेलिंग और कंट्रास्टिंग एस्थेटिक्स पर किया है. इस कार के ग्लॉस-ब्लैक रूफ और ग्रिल से लेकर टेलगेट, हुड और व्हील आर्क एक्सेंट में बड़े बदलाव किए गए हैं. यह कार इनोवा हाईक्रॉस के टॉप स्पेक्स वेरिएंट ZX(O) पर बेस्ड है.

Toyota Innova Hycross
Pic: toyota

इस एक्सक्लूसिव एडिशन मॉडल में डुअल-टोन अलॉय व्हील, ORVM गार्निश और पीछे क्रोम डोर लिड सभी को डुअल-टोन के साथ डिज़ाइन किया गया है. टोयोटा के रेगुलर टॉप स्केक्स वेरिएंट के मुकाबले ये एक्सक्लूसिव एडिशन तकरीबन 1.24 लाख रुपये महंगी है. टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन को केवल दो रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध कराया है. जिसमें सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट मौजूद है. इनोवा हाइक्रॉस के एक्सक्लूसिव एडिशन में रूफ से लेकर टेल गेट तक क्रोम एक्सेंट का भरपूर इस्तेमाल किया गया है जो इस कार को प्रीमियम लुक देता है.

यह भी पढ़ें: Tesla भारत में जल्द होगी लॉन्च! टेस्ला की मॉडल 3 और मॉडल Y के साथ, मुंबई में खुलने जा रहा है नया ऑफिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel