24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

G20 Summit: ‘भारत मंडपम’ में सांस्कृतिक विरासत के साथ डिजिटल इंडिया की भी दिखेगी अनोखी झांकी

सरकार ने इस जोन को शिखर सम्मेलन स्थल का एक प्रमुख आकर्षण बताया, जिसे हॉल नंबर 4 और 14 में स्थापित किया गया है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित भाषा मंच भाषिणी, आधार, डिजीलॉकर और दीक्षा पोर्टल का भी यहां प्रदर्शन किया गया है.

G20 शिखर सम्मेलन यहां 9 सितंबर को शुरू हो रहा है और इसके आयोजन स्थल पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल लोक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है जिनमें यूपीआई से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी तक शामिल हैं. आयोजन स्थल भारत मंडपम में ‘‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’’ की स्थापना की गई है जहां अतिथि आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) के जरिए डिजिटल इंडिया यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

शिखर सम्मेलन स्थल का एक प्रमुख आकर्षण

सरकार ने इस जोन को शिखर सम्मेलन स्थल का एक “प्रमुख आकर्षण” बताया, जिसे हॉल नंबर 4 और 14 में स्थापित किया गया है. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड लैंग्वेज प्लैटफॉर्म भाषिणी, आधार, डिजीलॉकर और दीक्षा पोर्टल का भी यहां प्रदर्शन किया गया है. G20 प्रतिनिधि ई-संजीवनी ‘कियोस्क’ के जरिए डिजिटल लोक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति का अनुभव कर सकेंगे.

अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को किया गया प्रदर्शित

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में, G20 के लिए भारत मंडपम में प्रतिनिधियों के लिए स्थापित विभिन्न सुविधाओं की झलक पेश की गई. इनमें ‘आरबीआई इनोवेशन हब पैविलियन’ एवं ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ भी शामिल हैं। इस लघु वीडियो में, G20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला सभी सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के लिए बनाए गए कार्यालयों की भी एक झलक देते हैं. श्रृंगला ने इस वीडियो में कहा कि डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन में भारत के डिजिटल लोक बुनियादी ढांचे और देश के विकास की यात्रा में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रदर्शित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel