25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में लगने जा रहे दो फुल डेवलप्ड सेमीकंडक्टर प्लांट : राजीव चंद्रशेखर

भारत में कार, स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज समेत इलेक्ट्रिक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर का स्वदेशी निर्माण के लिए प्लांट लगाने पर सरकार तेजी से काम कर रही है. फिलहाल, इसे दूसरे देशों से आयात कराया जाता है. भारत में ही इसका निर्माण होने पर न केवल इसका इस्तेमाल देश में ही किया जाएगा, बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जा सकेगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में जल्द ही अरबों डॉलर के दो फुल डेवलप्ड सेमीकंडक्टर प्लांट लगने जा रहे हैं. इसके अलावा, कई चिप असेंबली और पैकेजिंग इकाइयों की स्थापना के लिए भी निवेश प्रस्तावित है. मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो प्रोजेक्ट्स में आठ अरब डॉलर का एक प्रस्ताव इजराइल की टॉवर सेमीकंडक्टर्स और दूसरा प्रस्ताव टाटा ग्रुप का है.

नैनोमीटर तकनीक पर बनाए जाएंगे सेमीकंडक्टर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जल्द ही भारत में दो फुल डेवलप्ड फैब आने वाले हैं. ये 65, 40 और 28 नैनोमीटर तकनीक में कई अरब के फैब होंगे. हम कई अन्य प्रस्तावों का भी मूल्यांकन कर रहे हैं. वह टावर सेमीकंडक्टर की ओर से पेश आठ अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव और भारत के सेमीकंडक्टर योजना की स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

Also Read: राहुल गांधी की पसंदीदा बनी Jeep Wrangler, ऑफ-रोड एसयूवी से कर रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में मिलेगी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगर आगामी आम चुनाव से पहले इन्हें मंजूरी नहीं मिली, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में इस परियोजना को मंजूरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास के साथ बता सकता हूं कि जिन नामों का उल्लेख किया गया है, उन्होंने बड़े, बहुत विश्वसनीय, बहुत महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं. फैब में टाटा द्वारा अन्य घोषित प्रस्ताव भी हैं. हमें उम्मीद है कि ये प्रस्ताव बहुत जल्द साकार होंगे.

Also Read: सावधान! PayTm पर अब नहीं मिलेगी FASTags की सुविधा, NHAI ने बैंकों की लिस्ट से किया बाहर

सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन प्लांट के लिए दिए गए 13 प्रस्ताव

बताते चलें कि सरकार को सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने के लिए चार और चिप असेंबली, टेस्टिंग, निगरानी और पैकेजिंग (एटीएमपी) इकाइयों के लिए 13 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. ये प्रस्ताव अमेरिका की मेमोरी चिप बनाने वाली माइक्रोन की ओर से गुजरात में स्थापित किए जा रहे 22,516 करोड़ रुपये के चिप असेंबली संयंत्र के अतिरिक्त हैं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel