23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hyundai ने 5 साल में बचाया 650 मिलियन लीटर पानी, जानें कैसे?

Hyundai Water Saving: एक कार की सफाई में करीब 120 लीटर पानी की जरूरत होती है. ड्राई वॉश प्रक्रिया पारंपरिक कार सफाई से अलग प्रक्रिया है. ड्राई वॉश प्रक्रिया काफी आसान है.

Hyundai Water Saving: कारें ईंधन से चलती हैं, लेकिन उनकी चमक बनाए रखने के लिए लोग कई लीटर पानी बेकार में ही बहा देते हैं. बदलते जमाने और जलवायु परिवर्तन के बीच पानी की किल्लत भी लगातार बढ़ती जा रही है. भूजल स्तर नीचे गिरता जा रहा है, तो कहीं अनावृष्टि की मार पड़ती दिखाई देती है. इस लिहाज से पानी बहुत ही कीमती होता जा रहा है. जल संरक्षण दुनिया भर की सरकारों के साथ-साथ पर्यावरणविदों की चिंता का प्रमुख विषय बनी हुई है. आप यह जानकर हैरान होंगे कि पर्यावरणविदों की चिंता में खुद को शामिल करते हुए दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले 5 सालों के दौरान करीब 650 मिलियन पानी बचाने में कामयाबी हासिल की है. आइए, जानते हैं कि हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले 5 साल में इतनी अधिक मात्रा में पानी की बचत कैसे की?

हुंडई ने शुरू की ड्राई वॉश सर्विस पहल

बताते चले कि भारत में जल संरक्षण के लिए हुंडई की ओर से कारों की सफाई और उसकी चमक बरकरार रखने के लिए कंपनी की ओर से ‘ड्राई वॉश’ तकनीक पेश की गई. कंपनी ने इस तकनीक को अपने सर्विस नेटवर्क में साल 2017 से शामिल किया है. कंपनी ने इस बात पर गौर किया कि एक कार की सफाई में करीब 120 लीटर पानी की जरूरत होती है. कंपनी का कहना है कि ड्राई वॉश प्रक्रिया काफी आसान है और इसने ग्राहकों को समान स्तर की सेवा संतुष्टि प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ड्राई वॉश से 650 मिलियन लीटर पानी की बचत

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हमारी ड्राई वॉश सर्विस पहल से हमने पिछले पांच वर्षों में भारत में हुंडई के सर्विस नेटवर्क में 5.5 मिलियन से अधिक कारों की सर्विव करते हुए 650 मिलियन लीटर से अधिक पानी की बचत की है. उन्होंने कहा कि इतना पानी 4.8 मिलियन से अधिक लोगों की दिन भर की पानी की आवश्यकता को पूरा कर सकता है.

Also Read: भारत में पहली कार किसने खरीदी, रतन टाटा से क्या है संबंध?

क्या है ड्राई वॉश

ड्राई वॉश प्रक्रिया पारंपरिक कार सफाई से अलग प्रक्रिया है. इसमें पानी की जगह जेट स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रक्रिया के तहत कार की सफाई और उसकी चमक बनाए रखने के लिए पानी के बदले जेट स्प्रे किया जाता है. सबसे पहले कारों की सफाई के दौरान कर्मचारी उस पर पड़ी हुई धूल को साफ करते हैं. इसके बाद उस पर स्प्रे मारकर पोंछना पड़ता है. स्प्रे और बफ के जरिए कारों को साफ किया जाता है. हुंडई ने अपने सर्विस सेंटरों में कारों की सफाई के लिए पानी के इस्तेमाल की जगह जेट स्प्रे का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और फिर इसी के माध्यम से पांच साल में 650 मिलियन लीटर पानी की बचत की गई.

Also Read: कौन हैं डॉ सुरेश नांबियार जिनका वीडियो आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट?

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel