22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo ने लॉन्च की 125W फ्लैश चार्ज तकनीक, मात्र 20 मिनट में कर देगा आपका फोन चार्ज

Oppo ने एक ऐसा फ़ोन बाजार में उतारा है जो की आपके फोन को केवल 20 मिनट में फुल चार्ज कर देगा

Oppo ने एक ऐसा फ़ोन बाजार में उतारा है जो की आपके फोन को केवल २० मिनट में फुल चार्ज कर देगा, जी आपने बिल्कुल सही सुना, दरअसल Oppo ने 125W फ्लैश चार्ज को बाजार में उतारा है, इसके साथ ही कंपनी ने 50W का मिनी SuperVOOC और 110W का मिनी फ्लैश चार्जर भी बाजार में उतारा है. आपको बता दें 125W फ्लैश चार्ज की खासियत ये है कि वो 5 मिनट में आपके फ़ोन को 41 प्रतिशत तक फ़ोन को चार्ज कर देगा जबकि 20 मिनट में ये आपके फोन को फुल चार्ज कर देगा.

कंपनी ने दावा किया है कि 125W फ्लैश चार्ज तकनीक 65W AirVOOC वायरलेस तकनीक की तुलना में फास्ट है. 125W ने वाली तकनीक को बाजार में उतार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. क्योंकि नयी तकनीक बी डिजाइन सेल के साथ आती है, ताकि चार्ज पम्पो को तेजी से चार्जिंग के लिए डबल सेल की वोल्टेज को आधा किया जा सके. इस स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी ने तेज चार्जिंग को कारगर बनाने के लिए कस्टम चिप्स को भी विकसित किया है. इन चिप्स में एक VCU इंटेलिजेंट कंट्रोल चिप, AC/DC कंट्रोल चिप, MCU चार्ज मैनेजमेंट, चिपसेट, BMS बैटरी मैनेजमेंट चिप और एक कस्टम प्रोटोकॉल चिपसेट शामिल हैं.

65W एयरवूक वायरलेस फ्लैश चार्ज

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं 65W वायरलेस फ्लैश चार्ज भी लांच किया। इस तकनीक की खासियत ये है कि आप अपने फोन को 30 मिनट में ही फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं. इससे पहले कंपनी 30W और 40W वायरलेस फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी ला चुकी है

क्या है 50W मिनी सुपर वूक चार्जर और 110W मिनी फ्लैश चार्जर

इस अवसर पर कंपनी ने 50W मिनी सुपर वूक चार्जर और 110W मिनी फ्लैश चार्जर भी मार्केट में उतारा, 50W मिनी सुपरवूक चार्जर की खासियत ये है कि 42 मिनट में 4000mAh बैटरी चार्ज की जा सकती है जबकि 110W मिनी फ्लैश चार्जर आप केवल 20 मिनट में अपने फोन चार्ज कर सकते हैं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel