26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस राज्य की सरकार ने 2 और Toll Plaza को किया बंद, अबतक 12 टोल गेट पर ताला लगा चुके हैं ये सीएम?

Toll Tax: फोर व्हीलर से सफर में निकलने से पहले पहला ख्याल ये आता है कि रास्ते में कितने टोल प्लाजा आएंगे और टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देकर गुजरते हैं तो दूसरा ख्याल ये आता है की ये टोल टैक्स का क्या चक्कर है, इतना पैसा टैक्स के रूप में लिया जा रहा और सरकार इसे बंद क्यों नहीं कर देती, भारत के एक राज्य जहां के मुख्यमंत्री टोल प्लाजा सख्त कदम उठाए हैं और अबतक 12 टोल प्लाजा बंद कर दिया है.

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि लुधियाना-बरनाला राज्य राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा 2 अप्रैल से बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लुधियाना के पास मुल्लांपुर के निकट राखबा और बरनाला के निकट मेहल कलां टोल प्लाजा रियायत अवधि समाप्त होने के कारण 2 अप्रैल से बंद हो जाएंगे.

Also Read: Dhoni ने कि 50 हजार वाली ई-साईकिल की सवारी, देखें वीडियो..

लुधियाना जिले में स्थित दखा-हलवारा-रायकोट-बरनाला टोल प्लाजा 2 अप्रैल से हो जाएगा बंद

लुधियाना जिले में स्थित दखा-हलवारा-रायकोट-बरनाला राज्य राजमार्ग 57.94 किलोमीटर लंबा है. पंजाब सरकार ने 2007 में राजमार्ग को सुधारने के लिए बिल्ड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) योजना को मंजूरी दी थी. इस परियोजना के लिए, रोहन राजदीप टोलवेज लिमिटेड के साथ 17 वर्षों के लिए एक समझौता किया गया था.

Also Read: Bajaj की सबसे पावरफुल बाइक Pulsar 400 का इंतजार खत्म, इस डेट को हो रही है लॉन्च

पंजाब सरकार ने टोल प्लाज़ा संचालक का आग्रह ठुकराया

मान ने कहा कि कंपनी ने कोविड महामारी और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए टोल संचालन को 448 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन पंजाब सरकार ने इसे खारिज कर दिया.उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “दोनों टोल प्लाजा अपना काम बंद कर देंगे और जनता से कोई टोल नहीं वसूलेंगे.”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूंजीपतियों को अनुचित लाभ देने के लिए नहीं है और टोल संचालन अवधि समाप्त होने के बाद आम जनता को लूटने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मान सरकार ने पिछले दो वर्षों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर 10 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं.

Also Read: OLA-Uber में चलेने वाली 5 किफायती CNG कारें

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel