23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio ने Worldreader से मिलाया हाथ, 15 करोड़ यूजर्स को कुछ यूं होगा फायदा

Reliance Jio Worldreader partnership: वैश्विक गैर-लाभकारी शैक्षिक संगठन वर्ल्डरीडर ने रिलायंस जियो के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इसके तहत रिलायंस जियो के 15 करोड़ जियोफोन यूजर्स को बच्चों की किताबों तक पहुंच सुनिश्चित होगी. छोटी उम्र के बच्चों पर शिक्षा की स्थिति की वार्षिक रपट-2019 के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास इसके लिए कोई पठन सामग्री नहीं है.

Reliance Jio Worldreader Jio phone: वैश्विक गैर-लाभकारी शैक्षिक संगठन वर्ल्डरीडर ने रिलायंस जियो के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इसके तहत रिलायंस जियो के 15 करोड़ जियोफोन यूजर्स को बच्चों की किताबों तक पहुंच सुनिश्चित होगी. छोटी उम्र के बच्चों पर शिक्षा की स्थिति की वार्षिक रपट-2019 के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास इसके लिए कोई पठन सामग्री नहीं है.

वर्ल्डरीडर ने एक बयान में कहा, जियोफोन पर वर्ल्डरीडर की ‘बुकस्मार्ट’ ऐप के माध्यम से इस साझेदारी के तहत 15 करोड़ से अधिक जियाफोन यूजर्स को बच्चों की किताबों तक मुफ्त पहुंच सुनिश्चित होगी. इनमें से अधिकांश कम संसाधनों वाले परिवार से आते हैं या पहली बार इंटरनेट का प्रयोग करने वालों में से हैं.

बुकस्मार्ट को जियोफोन के ऐप स्टोर में शिक्षा श्रेणी के तहत ढूंढा जा सकता है. बुकस्मार्ट अभिभावकों, देखभाल करने वालों और प्राइमरी के छात्रों को उम्र के आधार पर किताबों का वर्गीकरण कर बनाये गए पुस्तकालय तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे.

Also Read: Jio Phone को टक्कर देने आ रहा Nokia का नया 4G फीचर फोन

इस बारे में जियो के प्रवक्ता ने कहा कि वर्ल्डरीडर के साथ साझेदारी को लेकर हम रोमांचित हैं. यह कोविड-19 महामारी और नयी जीवनशैली के बीच देश के करोड़ों बच्चों को घर पर करोड़ों डिजिटल किताबों तक पहुंच सुनिश्चित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel