23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TVS बाइक्स की हुई दमदार बिक्री, एक महीने में बिक गए 2.93 लाख वाहन

TVS मोटर्स की सेल्स रिपोर्ट सामने आयी है. पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी ने बेचे ज्यादा प्रोडक्ट्स

TVS Motor Sales Report: टीवीएस मोटर (TVS Motors) के वाहनों की बिक्री जून में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,08,501 इकाई हो गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में उसने 2,51,886 वाहन बेचे थे.

TVS मोटर ने बताई यह बात

TVS मोटर ने कहा है कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 2,93,715 इकाई हो गई, जो जून 2021 में 2,38,092 इकाई थी. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जून 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 1,93,090 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,45,413 इकाई थी.

सेमीकंडक्टर की कमी ने उत्पादन और बिक्री को किया प्रभावित

TVS मोटर ने कहा, सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में कमी ने प्रीमियम दोपहिया वाहनों के उत्पादन और बिक्री को प्रभावित किया है. पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 14,786 इकाई हो गई, जो जून 2021 में 13,794 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि जून 2022 में कुल निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 1,14,449 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 1,06,246 इकाई था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel