Bihar Elections, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में रविवार को जेडीयू के तीन बार प्रखंड बगहा दो के अध्यक्ष रहे मुरारी चौधरी ने पार्टी छोड़ आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बगहा दो स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान मुरारी चौधरी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई साथ ही उन्हें पार्टी की वाल्मीकि नगर विधानसभा के अध्यक्ष की एक नई जिम्मेदारी भी सौंपी है.
क्या बोले अरुण कुमार शर्मा
अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि हमने इस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है कि वे पार्टी हित में कार्य करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ आपसी सामंजस्य बनाए रखते हुए पार्टी के मजबूती में कार्य करेंगे ताकि बिहार में दिल्ली मॉडल की सरकार स्थापित किया जा सके और आम जनता हित में बिहार का सर्वांगीण विकास किया जा सके.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी स्वतंत्र रूप से सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रहा है. पार्टी राज्य के प्रत्येक जिला प्रखंड व पंचायत स्तर पर बूथ स्तर पर पार्टी का सक्रिय सदस्य बना रही हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अगर बिहार में बनती हैं तो आम जनता को समानता के साथ मौलिक अधिकार मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: गया से सप्ताह में दो दिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, पहले दिन 10 हजार से अधिक रुपये की टिकट बिके