BREAKING NEWS
शहर चुने:
बगहा विधान सभा चुनाव 2025
(Bagaha Vidhan Sabha Chunav 2025)
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित बगहा विधानसभा सीट पर बीते 15 सालों में दो बार बीजेपी और एक बार जदयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. 2010 के बाद इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित से हटाकर सामान्य वर्ग की सीट कर दी गई. इस बार के चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी इस बार जीत की हैट्रिक लगा पाती है या नहीं?
बगहा विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
बगहा विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
बगहा विधानसभा क्षेत्र बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित है. बिहार विधानसभा के क्रम संख्या में चौथे नंबर पर यह सीट आती है. बगहा विधानसभा सीट वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद इस सीट में बदलाव किया गया. परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद बगहा विधानसभा सीट वाल्मीकि नगर संसदीय (लोकसभा) क्षेत्र के हिस्से में आ गया जबकि इससे पहले यह बगहा लोकसभा सीट का हिस्सा हुआ करती थी. साथ ही यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट हुआ करती थी. 2010 के बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट नहीं रही और इसे सामान्य वर्ग की सीट कर दी गई.
2010 के चुनाव में जदयू प्रत्याशी ने दर्ज की जीत
2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जदयू के प्रभात रंजन सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने राजद के राम प्रसाद यादव को 49055 वोटों के बड़े मार्जिन से मात दी थी. प्रभात रंजन को कुल 67510 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं राजद के राम प्रसाद यादव को 18455 वोट हासिल हुए थे. वोट शेयरिंग की बात करें तो कुल मतदान का 50 प्रतिशत वोट जदयू के प्रभात रंजन के खाते में गया था. वहीं महज 14 प्रतिशत वोट ही राजद प्रत्याशी अपने खाते में जुटा पाए थे.
2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी
इस चुनाव में बीजेपी और जदयू आमने-सामने थी. दोनों की लड़ाई में बीजेपी उम्मीदवार राघव शरण पांडे भारी पड़े और उन्होंने करीब 8183 वोटों के मार्जिन से चुनाव जीत लिया. राघव शरण पांडे को कुल 74476 वोट हासिल हुए थे. वहीं जदयू के भीषम सहानी को 66293 वोट प्राप्त हुए थे. कुल मतदान का 44 प्रतिशत वोट बीजेपी के खाते में गया था वहीं 40 फीसदी मत जदयू के हिस्से आया.
2020 में भी बीजेपी ने जमाए रखा कब्जा
2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राम सिंह ने बाजी मारी और उन्होंने कांग्रेस के जयेश मंगल सिंह को कुल 30020 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया. राम सिंह को कुल 90013 वोट मिले और कांग्रेस के जयेश मंगल सिंह को 59993 वोट प्राप्त हुए थे. कुल मतदान का 49.51 फीसदी वोट बीजेपी के राम सिंह के खाते में गया तो वहीं 33 प्रतिशत वोट कांग्रेस उम्मीदवार के हिस्से आया.