Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने अपने प्रेस रिलीज में बताया कि बिहार में 1 लाख 90 हजार के शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. लंबे समय से ये शिक्षक इंतजार कर रहे थे. कई महीनों बाद जाकर आज विभाग शिक्षकों पर मेहरबान हुई है. विभाग ने सोमवार को 10,225 शिक्षकों की लिस्ट जारी की है. जिन 10225 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, उनका स्कूल आवंटन नहीं हुआ है. सिर्फ जिले का नाम अभी आया है. दरअसल वैसे शिक्षक/शिक्षिकाओं से स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन मांगा गया था जो विशेष समस्या से पीड़ित थे. प्रेस रिलीज में बताया गया कि 1,90,000 शिक्षकों ने आवेदन किया, इसमें से 51,284 शिक्षकों ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर हेतु आवेदन किया है. जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है उन्हें स्कूलों का आवंटन 10.04.2025 से 20.04.2025 तक किया जायेगा.
किस परिस्थिति में कितने शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर
शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची में बताया गया है असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रसित 113 पुरुष शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा 113 महिला शिक्षकों ने भी इसी समस्या के कारण ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा किडनी रोग, हार्ट और लीवर के रोग से ग्रसित कुल 937 महिला और पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है. दिव्यंगता के आधार पर कुल 2685, परिवार में मानसिक रूप से परेशान सदस्यों के लिए आवेदन करने वाले 573 का ट्रांसफर किया गया है.
कैसे होगा ट्रांसफर
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि यदि शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिये गए अभ्यावेदन एवं घोषणा पत्र में किसी भी प्रकार का गलत सूचना दिया गया है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी स्थानान्तरित शिक्षकों को जो जिला आवंटित किए गए हैं, उसे वे स्वीकार करते हैं. समिति द्वारा उनके द्वारा दिये गये विद्यालय के विकल्प को प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जायेगा. जहां प्राथमिकता के अनुसार रिक्ति उपलब्ध नहीं होगा, वहां उसके निकटतम विद्यालय के पंचायत / प्रखंड में पदस्थापन करने पर उन्हें स्वीकार होगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar: 19800 एकड़ में बनेगा लैंड बैंक, हरित बजट पर खर्च होगा 15588 करोड़, विधानसभा में सोमवार को क्या-क्या हुआ ऐलान