BREAKING NEWS
शहर चुने:
मोतिहारी विधान सभा चुनाव 2025
(Motihari Vidhan Sabha Chunav 2025)
मोतिहारी सीट बीजेपी के लिए सेफ मानी जाती है. इस सीट से बीते 3 चुनावों से बीजेपी के प्रमोद कुमार चुनाव जीतते आ रहे हैं. इससे पहले दो बार माहेश्वर सिंह यहां से विधायक रहे हैं. इस बार के चुनाव में देखना होगा कि क्या बीजेपी अपना किला सुरक्षित रखने में सफल हो पाती है या नहीं?
मोतिहारी विधानसभा चुनाव परिणाम
2020
2015
2010
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
CANDIDATE NAME | PARTY | VOTES |
---|
मोतिहारी विधान सभा चुनाव से जुडी जानकारी
मोतिहारी विधानसभा सीट बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 19 पर है. यह विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है. साथ ही यह पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा भी है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद मोतिहारी विधानसभा सीट में मोतिहारी सामुदायिक विकास केंद्र के साथ-साथ मोतिहारी नगर परिषद और लौटनाहा तथा पिपरीकोठी सामुदायिक विकास केंद्र को शामिल किया गया था. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा माना जाता है.
मोतिहारी विधानसभा सीट का इतिहास
मोतिहारी सीट के इतिहास पर नजर डालें तो 1977 में जनता पार्टी और 1980 के चुनाव में कांग्रेस (इंदिरा) के उम्मीदवार ने बाजी मारी थी. 1985 के चुनाव में कांग्रेस के हिदायतुल्लाह खान ने चुनाव जीता और 1990 के चुनाव में भी अपना कब्जा जमाए रखा. 1995 में जनता दल ने फिर से कमबैक किया और अवधेश प्रसाद कुश विधायक बने. 2000 में समता पार्टी की टिकट से माहेश्वर सिंह ने अवधेस प्रसाद को हराया. 2005 में भी माहेश्वर सिंह जीते, लेकिन इस बार वे लोजपा की टिकट से चुनाव लड़े थे. इसके बाद से लगातार बीजेपी इस सीट पर जीतते आ रही है.
2010 में बीजेपी ने जमाया कब्जा
2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रमोद कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. उनके सामने राजद के राजेश गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता थे. प्रमोद कुमार ने 51888 वोट हासिल किए थे. उन्होंने 24530 वोटों के बड़े मार्जिन से बबलू गुप्ता को मात दी थी. राजद के बबलू गुप्ता को कुल 27358 वोट प्राप्त हुए थे. कुल मतदान का 43 प्रतिशत वोट बीजेपी के खाते में आई थी. वहीं, 22 प्रतिशत मत राजद ने अपने हिस्से किया था.
2015 के चुनाव में भी बीजेपी का जलवा
इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी के प्रमोद कुमार ने बाजी मारी. इस बार राजद ने बिनोद कुमार श्रीवास्तव को टिकट दिया था. प्रमोद कुमार ने करीब 18517 वोटों के मार्जिन से इस चुनाव को अपने नाम कर लिया. प्रमोद कुमार के खाते में कुल 79947 वोट आए थे. वहीं, राजद के बिनोद कुमार श्रीवास्तव के हिस्से 61430 वोट आए. कुल मतदान का 47 प्रतिशत वोट बीजेपी के प्रमोद कुमार को प्राप्त हुआ. वहीं, राजद की झोली में 36 फीसदी वोट पड़े.
2020 में बीजेपी के प्रमोद कुमार ने लगाई जीत की हैट्रिक
प्रमोद कुमार ने इस चुनाव में भी जीत को बरकरार रखा और चुनावी हैट्रिक लगाई. राजद ने इस बार भी अपने उम्मीदवार का चेहरा बदल दिया. इस बार आरजेडी ने ओम प्रकाश चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा. लेकिन, इसके बावजूद बीजेपी के प्रमोद कुमार के आगे उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी. प्रमोद कुमार को इस चुनाव में कुल 92733 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं राजद के ओम प्रकाश चौधरी को 78088 वोट मिले. जीत का फासला करीब 14645 वोटों का रहा. वोट शेयरिंग की बात करें तो बीजेपी को कुल 49.44 प्रतिशत वोट मिले. वहीं, राजद के खाते में 41.63 प्रतिशत वोट आए.