Bihar, मनोज कुमार, पटना: बिहार के युवाओं की लंबाई कम हो रही है. कई दूसरे राज्यों और राष्ट्रीय औसत से कम बिहार के युवा और युवतियों की लंबाई है. इससे एक ओर नयी पीढ़ी की लंबाई कम हो रही है. जबकि दूसरी ओर तमाम मेहनत के बाद बिहार के युवा पुलिस, सेना व लंबाई की योग्यता वाली कई बहालियों में छंट जा रहे हैं. इसे स्कूल और पंचायत स्तर पर ही खेल के माध्यम से भी ठीक करने की पहल की जा रही है. मनरेगा से बन रहे खेल मैदानों को लेकर एक बार फिर से बास्केटबॉल मैदान का निर्माण कार्य जारी रखने का आदेश दिया गया है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इसकी समीक्षा की है. उन्होंने बास्केटबॉल को लंबाई बढ़ाने में सहायक माना है.
बहुत विरोध पर ही नहीं बनेगा बास्केटबॉल मैदान
मनरेगा की ओर से वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस और रनिंग ट्रैक अनिवार्य रूप से बनवाने का आदेश था. बास्केटबॉल मैदान बनवाने में कई तरह की अड़चनें आने के बाद इसकी जगह डिमांड के अनुसार खेल मैदान का आदेश था. जहां बास्केटबॉल मैदान नहीं बने थे, उसकी जगह जरूरत के अनुसार मैदान बनने का आदेश था. अब बहुत विरोध नहीं होने पर बास्केटबॉल मैदान ही बनेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राज्यभर में बनेगा 6659 खेल मैदान
राज्यभर में मनरेगा से 6659 खेल मैदानों का निर्माण किया जाना है. प्रति खेल मैदान दस लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इसमें 4040 स्कूलों, 16 पॉलिटेक्निक कॉलेजों और 25 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में खेल मैदान बनाना प्रस्तावित है. इसके अलावा 2578 खेल मैदानों पर खेल मैदान बनाये जाने हैं.
इसे भी पढ़ें: अमित शाह के दौरे से पहले दिल्ली में जुटेंगे बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता, नड्डा और तावड़े के साथ बनायेंगे खास प्लान