Election Express: गोपालगंज जिले के बरौली विधानसभा में रविवार को प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंचा, जहां पर लोगों ने बेबाकी से अपनी बात रखी. बरौली विधानसभा के ऐतिहासिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के चौपाल का आयोजन दोपहर के तीन बजे से किया गया, जिसमें बरौली विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा मंच पर उपस्थित नेताओं से प्रश्न किया.

लोकल मुद्दे हावी रहे
पूरे कार्यक्रम में बरौली विधानसभा की समस्याएं तो गूंजती ही रही, लोकल मुद्दे भी हावी रहे. अनुमंडल और डिग्री काॅलेज से लेकर ट्रेनों तक के मुद्दे छाये रहे. जनता प्रश्न करती रही और नेता उसका जवाब देते रहे. कार्यक्रम में भाजपा की ओर से जितेंद्र प्रसाद, राजद के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जनसुराज के नेता मो फैज, भावी प्रत्याशी श्याम भाई तथा बसपा की ओर से सचिन सिंह शामिल शामिल हुए.
करीब दो घंटे के कार्यक्रम में विधानसभा की मूलभूत सुविधाओं तथा समस्याओं पर चर्चा होती रही. इससे पहले बरौली विधानसभा क्षेत्र के मांझा प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर चौक, मिर्जापुर और बरौली के बढ़ेया मोड़ पर चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम के बाद इलेक्शन एक्सप्रेस का कारवां जब चौपाल कार्यक्रम के लिए पहुंचा सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ इसमें भागीदारी की.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
राजद जिलाध्यक्ष ने बरौली विधानसभा की कई समस्याओं पर प्रकाश डाला, तो जितेंद्र प्रसाद ने सरकार के कई विकासात्मक कार्यों को बताया. श्याम भाई ने भी विधानसभा में अव्यवस्था की चर्चा की. सचिन कुमार सिंह ने पक्ष तथा विपक्ष दोनाें पर अपने तीर चलाये और डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण छात्रों की समस्या, ट्रेनों के ठहराव आदि को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा.
देखें बरौली विधानसभा में लगी चौपाल का पूरा Video
मो फैज ने अनुमंडल की समस्या पर जोर डाला तो ट्रेन रुकवाने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने पर भी जोर दिया. नेताओं के समर्थक चौपाल में शांतिपूर्ण तरीके से मौजूद रहे तथा प्रश्नों का उत्तर शांति से लेते रहे तथा नेताओं को सुनते रहे. कार्यक्रम का संचालन एंकर आयुष राज, राजकमल तथा पत्रकार संजय तिवारी शांडिल्य ने किया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट