Bihar Election: पटना. बहुजन समाज पार्टी ने बिहार चुनाव के मद्देनजर अपने मिशन की शुरुआत कर दी है. यह जानकारी बसपा के मुख्य कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के संदर्भ में एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रममें हिस्सा लेंगे. आनंद ने इस कार्यक्रम में शामिल होने को अपने लिए गर्व का क्षण बताया. उन्होंने लिखा है, “आइए, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें, ताकि हर व्यक्ति को समान अधिकार, सम्मान और अवसर मिल सके. जय भीम, जय शाहू महाराज, जय भारत.”
अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
बसपा के मुख्य कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने लिखा कि महान समाज सुधारक, दलितों, शोषितों, वंचितों और पिछड़ों के मसीहा, न्याय और समानता के पुजारी, हमारे आदर्श राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की पावन जयंती पर मैं हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि नमन करता हूँ. बसपा आगामी बिहार चुनाव को लेकर गंभीर है. माना जा रहा है कि वह सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. अभी तक पार्टी ने किसी गठबंधन या दल के साथ जाने का ऐलान नहीं किया है. बसपा की कोशिश है कि वह राज्य में दहाई के आंकड़े में सीटें हासिल करे.
और क्या लिखा आनंद ने?
आनंद ने लिखा कि शाहू जी महाराज न केवल आरक्षण के जनक थे, बल्कि वे सामाजिक समरसता और मानव गरिमा के प्रतीक भी थे. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. उनकी दूरदर्शिता, साहसिक निर्णय और सामाजिक परिवर्तन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के सामाजिक ढांचे को एक नई दिशा दी. उन्होंने लिखा कि आज पटना, बिहार की पावन धरती पर आयोजित लोक राजा राजर्षि शाहू जी महाराज की भव्य जयंती समारोह में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य, गर्व और आत्मिक श्रद्धांजलि का अवसर है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट