22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: बसपा ने कर दी मिशन बिहार की शुरुआत, आकाश आनंद आ रहे हैं पटना

Bihar Election: आनंद ने इस कार्यक्रम में शामिल होने को अपने लिए गर्व का क्षण बताया. उन्होंने लिखा है, "आइए, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें, ताकि हर व्यक्ति को समान अधिकार, सम्मान और अवसर मिल सके. जय भीम, जय शाहू महाराज, जय भारत."

Bihar Election: पटना. बहुजन समाज पार्टी ने बिहार चुनाव के मद्देनजर अपने मिशन की शुरुआत कर दी है. यह जानकारी बसपा के मुख्य कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती के संदर्भ में एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रममें हिस्सा लेंगे. आनंद ने इस कार्यक्रम में शामिल होने को अपने लिए गर्व का क्षण बताया. उन्होंने लिखा है, “आइए, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें, ताकि हर व्यक्ति को समान अधिकार, सम्मान और अवसर मिल सके. जय भीम, जय शाहू महाराज, जय भारत.”

अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

बसपा के मुख्य कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने लिखा कि महान समाज सुधारक, दलितों, शोषितों, वंचितों और पिछड़ों के मसीहा, न्याय और समानता के पुजारी, हमारे आदर्श राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की पावन जयंती पर मैं हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि नमन करता हूँ. बसपा आगामी बिहार चुनाव को लेकर गंभीर है. माना जा रहा है कि वह सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. अभी तक पार्टी ने किसी गठबंधन या दल के साथ जाने का ऐलान नहीं किया है. बसपा की कोशिश है कि वह राज्य में दहाई के आंकड़े में सीटें हासिल करे.

और क्या लिखा आनंद ने?

आनंद ने लिखा कि शाहू जी महाराज न केवल आरक्षण के जनक थे, बल्कि वे सामाजिक समरसता और मानव गरिमा के प्रतीक भी थे. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. उनकी दूरदर्शिता, साहसिक निर्णय और सामाजिक परिवर्तन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के सामाजिक ढांचे को एक नई दिशा दी. उन्होंने लिखा कि आज पटना, बिहार की पावन धरती पर आयोजित लोक राजा राजर्षि शाहू जी महाराज की भव्य जयंती समारोह में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य, गर्व और आत्मिक श्रद्धांजलि का अवसर है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel