Bihar Election: पटना. जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह और भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने शुक्रवार को जन सुराज दामन थामा. दोनों ने पटना में पीके की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. सारण (छपरा) के रहनेवाले हिमाचल प्रदेश के पूर्व एडीजीपी जेपी सिंह ने पिछले सप्ताह ही वीआरएस (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) लेकर आईपीएस की नौकरी छोड़ी थी.
जन सुराज में आ गए रितेश पांडेय
पिछले दिनों चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर जन सुराज का दामन थामा था. प्रशांत किशोर ने ही उन्हें सदस्यता दिलाई थी. कुछ समय से भोजपुरी स्टार पवन सिंह के भी जन सुराज पार्टी में शामिल होने की अटकलें राजनीतिक गलियारों में चल रहीं थी. हालांकि, फिलहाल चर्चित भोजपुरी सिंगर एवं अभिनेता रितेश पांडेय जन सुराज में आ गए.
सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
प्रशांत किशोर ने पिछले साल 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन किया था. इससे पहले उन्होंने करीब दो साल तक गांव-गांव में जाकर पदयात्रा निकाली थी. पार्टी बनाने के बाद पीके ने राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने जन सुराज को एनडीए और महागठबंधन का विकल्प बताया है. चुनाव आयोग से पीके की पार्टी को स्कूल बैग चुनाव चिह्न मिला हुआ है.
बक्सर से चुनाव लड़ चुके हैं आनंद मिश्रा
बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. पीके भी लगातार इस ओर कदम उठा रहे हैं. कई पूर्व अधिकारी पार्टी में आ चुके हैं. बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने भी प्रशांत किशोर की पार्टी ज्वाइन की थी. हालांकि, बीते कुछ समय से वे पार्टी की गतिविधियों से दूर चल रहे हैं.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात