PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मोतिहारी यात्रा के सुरक्षा को लेकर बुधवार को एडीजी विकास छत्री और एसपीजी के आईजी लव कुमार, डीआइजी हरकिशोर राय सहित आधा दर्जन आइपीएस अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया, जिसमें कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, सर्किट हाउस, डॉग स्कॉयड, बम स्कॉयड सहित अन्य व्यस्थाओं को देखा. साथ ही पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया.
एसपी ने क्या कहा ?
इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में दस हजार से अधिक पुलिस बल को लगाया गया है. शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. इसके अतिरिक्त शहर के होटलों, रेस्टोरेंट, लॉज में सभी थाने लगातार छापेमारी कर रहे है. साथ ही मकान मालिकों को नसीहत दी जा रही है कि बिना आधार कार्ड या पहचान पत्र लिए किसी को अपने आवास, होटलों, रेस्टोरेंट या लॉज में नहीं रखे. कोई भी संदिग्ध नजर आये तो इसकी सूचना संबंधित थाना को आवश्य दें.
पीएम के आगमन को बनाये गये पांच हेलीपैड
प्रधानमंत्री के आगमन को ले शहर में पांच हेलीपैड बनाया गया है, जिसमें दो हेलीपैड गांधी मैदान, एक पुलिस लाइन में तथा दो मजूंराहा के फायरिंग रेंज में बनाया गया है. इसके अतिरिक्त गांधी मैदान में बड़ा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बताया जाता है कि पुलिस लाइन में बना हेलीपैड पर सुरक्षा के अधिकारी के आने की सूचना है. वहीं गांधी मैदान में बने दो हेलीपैड पर प्रधानमंत्री और दूसरे पर निजी सुरक्षा गार्ड का हेलीकैप्टर उतरेगा. वहीं मंजूराहां में बने हेलीपैड पर एक पर राज्यपाल एवं दूसरे पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर आयेंगे. इसके अतिरिक्त गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
लोगों से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान: सतीश चंद्र दुबे
पीएम नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर बुधवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात किये. 18 जुलाई को आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जनसभा में चंपारणवासियों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की.
सतीश चंद्र दुबे ने क्या कहा ?
इस दौरान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंपारण आगमन एक गौरव का क्षण होगा. पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ अन्य भी मौजूद रहेंगे. मंत्री ने कहा कि चंपारण की यह धरती ऐतिहासिक है. पीएम के विकास कार्यों को गली-गली तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है. यह जनसभा ऐतिहासिक होगा.
Also read: मोतिहारी से बिहार पर योजनाओं की बौछार करेंगे पीएम मोदी, देंगे 7200 करोड़ की सौगात
सांसद राधामोहन सिंह ने क्या कहा ?
वहीं सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में लाखों लोग जुटेंगे. उनके अनुसार बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को कोई परेशानी बारिश से न हो. उन्होंने आगे कहा कि “गांधी जी ने देश को आज़ादी दिलाई और दूसरे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने आपातकाल से मुक्ति दिलायी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर ले जा रहे है.