23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News: सुहागरात से पहले दूल्हा-दुल्हन को थाने पहुंचने की आई नौबत, शादी में खाने के टेस्ट पर मचा भारी बवाल   

Chhapra News: छपरा जिले का एक शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, शादी समारोह के दौरान खाने के स्वाद पर भारी बवाल मच गया. जश्न का माहौल पूरी तरह से तवानपूर्ण बन गया. जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद सीधे थाने पहुंचने की नौबत आ गई.

Chhapra News: बिहार में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई तरह के शादी से जुड़े वाकये देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच खबर छपरा जिले से सामने आई है, जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को सीधे थाने पहुंचने की नौबत आ गई है. जश्न का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बन गया. यह पूरा मामला छपरा जिले के मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव से जुड़ा हुआ है. 

शादी समारोह के दौरान अजीबो-गरीब स्थिती

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, आरा से आई बारात में पूजा कुमारी की शादी दसई वीन से संपन्न हुई थी. दोनों की शादी संपन्न हो गई. लेकिन, विदाई के दौरान अजीबो-गरीब स्थिती पैदा हो गई. कहा गया कि, शादी समारोह के दौरान भोजन के टेस्ट को लेकर बारातियों के बीच नाराजगी दिखी. फिर, जैसे ही बारात वापस लौट रही थी, सलेमपुर गांव के पास बारात में शामिल कुछ लोगों ने दुल्हन के भाई से विवाद शुरू कर दिया. 

दूल्हा-दुल्हन को थाने जाने की आई नौबत

कहा यह भी जा रहा है कि, खाने की गुणवत्ता और व्यवस्था को लेकर विवाद देखते ही देखते बढ़ गया. एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. साथ ही लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस घटना में दुल्हन के भाई को चोटें भी आईं. घटना की सूचना मिलते ही दुल्हन पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और कहासुनी के बाद मामला और गरमा गया. नौबत पुलिस को बुलाने की आ गई. डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह विवाद को शांत कराया. पुलिस दूल्हा-दुल्हन को थाने सुरक्षित ले गई और मामला शांत कराया. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में भी जुटी गई है.

Also Read: बिहार में पीएम मोदी की रैली से पहले भाजपा की तिरंगा यात्रा, BJP बताएगी ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel