23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra: किराये का मकान नहीं मिल तो प्रेमी और प्रेमिका ने चुराया 7 साल का बच्चा, RPF ने पकड़ा 

Chapra News: छपरा की रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका को महराष्ट्र के पुणे में किराये पर मकान नहीं मिला तो उन्होंने छपरा के हाजीपुर स्टेशन से 7 महीने के दुधमुहें बच्चे को मां की गोद से चुरा लिया. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Chapra Crime News: बिहार के छपरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घर से अपने प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला ने हाजीपुर स्टेशन से मां कि गोद से एक सात साल के दुधमुहें बच्चे को चुरा लिया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों के डॉक्टर की पर्ची के आधार पर दोनों को पकड़ा है. 

क्या है पूरा मामला ? 

सारण के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला को कोपा गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम हो गया. प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वो कई बार अपने घर से भागकर अपने प्रेमी के यहां पुणे जा चुकी है लेकिन बच्चा नहीं होने के कारण उन्हे कमरा नहीं मिल रहा था. प्रेमी और प्रेमिका ने प्लान बनाया कि वो किसी बच्चे को चुरा लेंगे. अपने प्लान के अनुसार उन्होंने बिहार के हाजीपुर से एक मां की गोद से बच्चे को चुराकर पुणे चले गए. 

स्टेशन पर सो रहा था परिवार 

18 जून को समस्तीपुर जिले के इनायतपुर गांव के रहने वाले संतोष महतो अपनी पत्नी और 7 महीने की बच्ची के साथ हाजीपुर आए थे. वे सभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो गए. सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची गायब है. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें एक महिला बच्ची को गोद में लेकर स्टेशन परिसर से बाहर निकलते हुए टेंपो स्टैंड की ओर जाती दिखाई दी.

Also Read: एनपीए ने बजा दी खतरे की घंटी! बिहार में बैंकों के हर 100 में 7 रुपये नहीं लौटाए गए 

जांच में पकड़ी गई महिला 

पुलिस ने जब टेंपो चालक से महिला एवं शिशु के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि महिला वहां से टेंपो रिजर्व कर पटना स्टेशन के लिए गई थी. हाजीपुर जंक्शन पर लौटकर पुलिस ने एक बैग की जांच की. बैग से एक डॉक्टर का पर्चा मिला जिस पर पेंसिल से एक मोबाइल नंबर लिखा था. उसी नंबर के आधार पर महिला पकड़ी गई.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel