Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से जन संवाद कर रहे हैं. वो लोगों की समस्या सुन रहे हैं. सावन के पहले सोमवार को वो अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर आये. तेज ने यहां पत्रकारों से कहा कि वो जनता के बीच आकर उनकी फरियाद सुनने आये हैं. तेज प्रताप से जब पूछा गया कि इस बार वो कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि जल्द इसका खुलासा होगा.
महुआ से चुनाव लड़ने का किया था दावा
इस साल की शुरुआत में तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि वो महुआ से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था, “यहां विकास का सारा काम मैंने करवाया तो कोई और चुनाव कैसे लड़ लेगा.” इसके बाद यहां के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो रो रहे था. तेज के ऐलान के बाद उन्होंने कहा था कि मैं छोटा कार्यकर्त्ता हूं, अगर पार्टी टिकट नहीं देगी तो फिर डॉक्टर का काम करने लगूंगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप यादव ने हसनपुर दौरे पर कहा, “वे जनता के बीच उनकी फरियाद सुनने आए हैं.” तेज प्रताप ने चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि वे अभी कुछ नहीं कहेंगे. वे सही समय पर बताएंगे कि वे किस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इस बयान से उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी वो चुनाव लड़ेंगे. लेकिन किस सीट से लड़ेंगे इस बारे में वो वक्त आने पर बताएंगे.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना
महुआ का भी किया था दौरा
तेज प्रताप ने तीन दिन पहले ही महुआ का भी दौरा किया था. यहां पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा था, “जनता बुला रही है और हम चुनाव लड़ेंगे.” उनके इस बयान के बाद से ही से कयास लगाया जा रहा था कि तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लेकिन आज उन्होंने जो कहा उससे साफ हो गया है कि सीट तो साफ नहीं है, लेकिन ये तो पता चल गया कि चुनाव अवश्य लड़ेंगे.