22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD ने किया बड़ा दावा, पंचायती राज और स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण देंगे तेजस्वी

RJD News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दावा किया है. पटना के बापू सभागार में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम दिव्यांग विभाग का गठन करेंगे और पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण प्रदान किया जाएगा. 

RJD Leader Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल जनता को रिझाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बापू सभागार में दिव्यंगजनों को लेकर बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने कहा कि आज से आपका दुख मेरा और मेरे हिस्से का सुख आपका. 

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज सरकार आपको अपना नहीं समझती है और इसलिए आपके लिए कोई काम नहीं किया. आज से आपका दुख मेरा और मेरे हिस्से का सुख आपका. हम दिव्यांग विभाग का गठन करेंगे और पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण प्रदान किया जाएगा.”

Also Read: डोमेसाइल पॉलिसी पर पटना में छात्रों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा

तेजस्वी ने सरकार पर लगाए आरोप 

कार्यक्रम के बाद बापू सभागार से बाहर आकर तेजस्वी RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सभी सत्ताधारी दल चुप हैं. साजिश करने वाले वही लोग हैं. नीतीश कुमार के लोग गरीबों के वोट कटवा रहे हैं ताकि गरीब को पेंशन और राशन नहीं मिले.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel