Siwan Vidhan Sabha: जन सुराज बिहार बदलाव यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को जीरादेई के बड़गांव में बैठक हुई. अध्यक्षता जन सुराज की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुन्ना पांडेय ने की. इस दौरान जनसुराज के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच आगामी 23 मई से पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के जिले में दौरे पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रभुजी प्रसाद, भोला सिंह कुशवाहा, बड़गांव वार्ड संख्या 3 के सदस्य दिलीप सिंह कुशवाहा, वार्ड संख्या 4 के नौशाद आलम, राजकुमार कुशवाहा, संतोष सिंह कुशवाहा, मैरवा नगर पार्षद प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन, जन सुराजी अरविंद कुमार सिंह, रितेश कुशवाहा, तथा अनुमंडल उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय शामिल हुए.
बभनौली में करेंगे जनसभा
बैठक को संबोधित करते हुए मुन्ना पांडे ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 23 से 27 मई तक जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जन सुराज बदलाव यात्रा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे. मैरवा प्रखंड के बभनौली में 26 मई को शाम 6 बजे जनसभा का आयोजन किया गया है. इसके बाद 27 मई को मैरवा नगर पंचायत, नौतन, बैंका मोड़, और तीतरा होते हुए वे भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई पहुंचेंगे.
वहां वे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 27 मई को दोपहर 1 बजे जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया गांव में एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा. इसके बाद प्रशांत किशोर सीवान के लिए रवाना होंगे.
Also Read: RCP सिंह ने जनसुराज ज्वाइन करने की बतायी वजह, PK बोले- हम मिले तो 2015 में हारी थी भाजपा