Election Express Video: सिवान जिले के बड़हरिया नगर स्थित जामो रोड के युवराज पैलेस में शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल में विकास, भ्रष्टाचार, मूलभूत सुविधाओं और सामाजिक समस्याओं को लेकर जनता ने खुलकर सवाल उठाए. इस जनसंवाद मंच पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों को न सिर्फ जवाब देना पड़ा, बल्कि जनता की नाराजगी और अपेक्षाओं का भी सामना करना पड़ा.
चौपाल की शुरुआत में ही लोगों ने क्षेत्र के पिछले दो दशकों में हुए विकास कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए. जनता ने स्पष्ट कहा कि एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन के विधायक यहां से चुने गए हैं, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.
शौचालय और अनाज में धांधली पर उठा सवाल
स्थानीय निवासी एकरामुल हक और अन्य लोगों ने शौचालय निर्माण की फाइलें वर्षों से अटकी होने का मुद्दा उठाया. वहीं, विंदालाल राम ने जनवितरण प्रणाली में अनाज की घटतौली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज का प्रावधान है, लेकिन कई डीलर कम मात्रा में अनाज दे रहे हैं.
भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख, दो माह में शौचालय निर्माण का आश्वासन
इन सवालों का जवाब देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्रा ने कहा कि “भ्रष्टाचार हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि घटतौली की शिकायत लिखित रूप से दी जाती है, तो 24 घंटे में संबंधित डीलर को जेल भेजा जाएगा.” उन्होंने शौचालय निर्माण को लेकर भी आश्वासन दिया कि “चिह्नित भूमि पर दो माह के भीतर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.”
जदयू नेता बोले- विकास हुआ है, लोग देख नहीं पा रहे
जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैशर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि “चाहे सड़क हो, बिजली, शिक्षा या स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में राज्य सरकार ने काम किया है. ” हालांकि, जनता ने स्थानीय स्तर पर इन कार्यों के धरातल पर नहीं उतरने की बात कहकर इन दावों को चुनौती दी.
शराब और नशा तस्करी बना चिंता का विषय
चौपाल में लोगों ने बड़हरिया क्षेत्र में बढ़ती शराब और स्मैक तस्करी की समस्या पर चिंता जताई. कई लोगों ने प्रशासनिक चूक और राजनीतिक संरक्षण के आरोप लगाए.
जनता बोली- अब वादे नहीं, बदलाव चाहिए
कार्यक्रम के अंत में एक बात स्पष्ट हो गई कि जनता अब केवल वादे सुनने को तैयार नहीं है. उसे ठोस काम और जवाबदेही चाहिए. चौपाल में सत्ता और विपक्ष दोनों को यह समझाने का प्रयास करना पड़ा कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं, हालांकि जनता की ओर से यह संदेश भी स्पष्ट था कि अगली बार वोट उसी को मिलेगा, जो वादे नहीं, काम करेगा.
Also Read: Election Express Video: आपको कानून नहीं पता…, लौरिया में जब विपक्ष पर बरसे विधायक विनय बिहारी