24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट से नाराज विपक्ष करेगा विरोध, I.N.D.I.A की बैठक में हुआ फैसला, संसद की सीढ़ियों पर कल होगा प्रदर्शन

Union Budget: इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने बजट को लेकर चर्चा की. बजट में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. साथ ही कल यानी बुधवार को संसद में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

Union Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश आम बजट पर विपक्षी इंडिया गठबंधन की त्योरियां चढ़ गई हैं. इंडिया गठबंधन ने इसे भेदभाव पूर्ण बजट करार दिया है. साथ ही विपक्ष कल संसद में विरोध प्रदर्शन की बात कर रहा है. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विपक्षी दलों ने बजट को लेकर चर्चा की. इंडिया के नेताओं ने आरोप लगाया कि बजट में भेदभाव किया गया है.

इंडिया गठबंधन करेगा विरोध प्रदर्शन
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने बजट को लेकर चर्चा की. बजट में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने बजट पर चर्चा की. जहां-जहां गैर-बीजेपी सरकार है, वहां विकास के नाम पर बजट को ब्लैक आउट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम कल संसद में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम संसद के अंदर भी अपनी आवाज उठाएंगे. ये बीजेपी का बजट नहीं है, ये पूरे देश का बजट है. इसे ऐसे पेश किया गया जैसे यह बीजेपी का बजट हो.

मोदी सरकार ने पेश किया नकलची और कुर्सी बचाओ बजट- कांग्रेस
बता दें, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को कांग्रेस ने नकलची और कुर्सी बचाओ बजट करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बजट में कई बातें कांग्रेस की घोषणापत्र से लिए गए है. कांग्रेस घोषणा पत्र की कुछ मुख्य बातों का कॉपी पेस्ट किया गया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने यह भी कहा है कि बजट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है. इसमें आम आदमी को राहत देने की कोशिश नहीं की गई है. मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की तरक्की वाला नहीं बल्कि मोदी सरकार बचाओ बजट पेश किया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ‘खुशी है कि चुनाव के बाद वित्त मंत्री ने पढ़ा कांग्रेस का घोषणापत्र’, बजट के बहाने पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

Budget 2024: बजट में क्या है खात, देखिये वीडियो

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel