23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2 अगस्त को इतने बजे जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

PM Kisan Yojana 20th Installment Release Time : देशवासियों के साथ ही काशी के 2.21 लाख किसानों के चेहरे खिलने वाले हैं. श्रावण मास में रक्षाबंधन से पहले अन्नदाताओं को डबल इंजन सरकार की सौगात मिलने वाली है. अपने संसदीय क्षेत्र से 2 अगस्त को देश के किसानों को "पीएम किसान सम्मान निधि" की 20 वीं किस्त पीएम जारी करेंगे.

PM Kisan Yojana 20th Installment Release Time :  पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये पीएम मोदी हस्तांतरित करेंगे. उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान भी 4600 करोड़ रुपये से लाभान्वित होंगे. बीजेपी की डबल इंजन सरकार अन्नदाताओं को श्रावण मास में रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है. 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर आने वाले प्रधानमंत्री “पीएम किसान सम्मान निधि” की 20 वीं किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री अपने हाथों से देश के 9.70 करोड़ पात्र किसान के खाते में 20,500 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित करेंगे.

डबल इंजन सरकार किसानों के साथ हमेशा संकट मोचन बन कर खड़ी रहती है. पीएम द्वारा वाराणसी से “पीएम किसान सम्मान निधि” की अगली किस्त जारी की जाएगी. इसमें देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित होगी. इस योजना से उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसान 4600 करोड़ रुपये से लाभान्वित होंगे. वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खाते में 48 करोड़ रुपये हस्तांतरित होगा. वाराणसी के अन्नदाताओं को पिछली 19 किस्तों में 850 करोड़ से अधिक की धनराशि खातों में स्थानान्तरित की जा चुकी है.

2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है राशि

संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सभी पात्र किसानों को समान किस्तों में सालाना सहायता मिलती है. सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है. यह राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 20th Installment: सिर्फ आज का इंतजार! कल खाते में आ जाएंगे ₹2000, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

पीएम सुबह करीब 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री दो अगस्त को सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गॉव में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम जनसभा स्थल से शिलान्यास और लोकार्पण की 2183.45 करोड़ की 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम सुबह करीब 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel