23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanju Samson Net Worth: लक्जरी कार, आलीशान घर…कितनी संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन, कमाई जान रह जाएंगे दंग

Sanju Samson Net Worth: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्य टीम की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन की पहचान विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार विकेट कीपर के रूप में होती है. सैमसन का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. सैमसन मैदान के अंदर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फैमस हैं, तो मैदान के बाहर लग्जरी लाइफ के लिए पहचाने जाते हैं. सैमसन क्रिकेट और विज्ञापन से करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.

Sanju Samson Net Worth: टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की नेट वर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई मुख्य रूप से आईपीएल से होती है. इसके अलावा बीसीसीआई अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से भी उनकी कमाई होती है.

संजू सैमसन की आईपीएल से कमाई

संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 2025 के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. संजू सैमसन अबतक आईपीएल से 90 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुके हैं. सैमसन ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अबतक सैमसन 174 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 4643 रन बना चुके हैं.

2012: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 8 लाख रुपये

2013: राजस्थान रॉयल्स (RR) – 10 लाख रुपये

2014: राजस्थान रॉयल्स – 4 करोड़ रुपये

2015: राजस्थान रॉयल्स – 4 करोड़ रुपये

2016: दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) – 4.2 करोड़ रुपये

2017: दिल्ली डेयरडेविल्स – 4.2 करोड़ रुपये

2018: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये

2019: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये

2020: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये

2021: राजस्थान रॉयल्स – 8 करोड़ रुपये

2022: राजस्थान रॉयल्स – 14 करोड़ रुपये

2023: राजस्थान रॉयल्स – 14 करोड़ रुपये

2024: राजस्थान रॉयल्स – 14 करोड़ रुपये

2025: राजस्थान रॉयल्स – 18 करोड़ रुपये

बीसीसीआई अनुबंध: संजू सैमसन बीसीसीआई के ग्रेड सी अनुबंध वाले खिलाड़ी हैं. जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. सैमसन को प्रत्येक वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20आई के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट: संजू सैमसन कूकाबुरा, हाएल, गिलेट, भारतपे, और मायफैब11 जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं. सैमसन प्रत्येक विज्ञापन के लिए करीब 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

आलीशान घर में रहते हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. उनके पास मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और विझिंजम में प्रॉपर्टीज हैं. जो कराड़ों रुपये की हैं.

लक्जरी कार के शौकीन हैं संजू सैमसन

संजू सैमसन लग्जरी कार के शौकीन हैं. उनकी कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट्स, ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और मर्सिडीज बेंज C क्लास शामिल हैं.

संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर

संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 जुलाई 2015 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. संजू अबतक 42 टी 20 और 16 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें टी20 में 3 शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 861 रन बनाए हैं. वहीं एक शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से वनडे में 510 रन बनाए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel