24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10वीं पास युवाओं को इंटेलिजेंस ब्यूरो दे रहा है मौका, सिक्योरिटी असिस्टेंट समेत पदों पर कर सकते हैं आवेदन

दसवीं पास युवाओं को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) मौका दे रहा है सरकारी नौकरी से जुड़ने का. हाल में आइबी ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 1671 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से...

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 1671 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आप अगर निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, तो 5 से 25 नवंबर, 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को भर्ती के नोटिफिकेशन में दी गयी किसी एक लोकल भाषा की जानकारी होना आवश्यक है. योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

Also Read: SSC GD Notification 2022: कांस्टेबल के लिए 24 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

वेतनमान

सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह एवं एमटीएस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपये तक प्रतिमाह दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों – टियर 1, टियर 2 और टियर 3 परीक्षा में प्राप्त किये गये स्कोर के आधार पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आवेदन शुल्क

सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये अदा करने होंगे.

ऐसे करें आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अंतिम तिथि : 25 नवंबर, 2022.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.mha.gov.in/

  • कुल पद 1671

  • सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव 1521

  • सामान्य 755

  • अन्य पिछड़ा वर्ग 271

  • अनुसूचित जाति 240

  • अनुसूचित जनजाति 103

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 152

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (जनरल) 150

  • सामान्य 68

  • अन्य पिछड़ा वर्ग 35

  • अनुसूचित जाति 16

  • अनुसूचित जनजाति 16

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 15

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel