24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

BA vs BA Hons 2025: 12वीं के बाद अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम में करियर बनाना चाहते हैं तो BA और BA Hons के बीच का अंतर जानना जरूरी है. BA एक सामान्य डिग्री होती है जबकि BA Hons एक विशेष विषय में गहराई से पढ़ाई करवाती है. सही कोर्स का चयन आपके करियर को नई दिशा दे सकता है.

BA vs BA Hons 2025 in Hindi: 12वीं के बाद कॉलेज एडमिशन का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. खासकर जब बात BA (Bachelor of Arts) और BA Hons (Bachelor of Arts Honours) कोर्स की हो. इन कोर्स में एडमिशन से पहले छात्र असमंजस में आ जाते हैं कि दोनों में क्या अंतर है? इसलिए अगर आप भी बीए और बीए ऑनर्स में कोर्स सेलेक्ट करने के लिए सोच रहे हैं तो इस लेख में हम बताएंगे कि BA और BA Hons में क्या अंतर है, कौन-सा कोर्स कब चुनना चाहिए और 2025 में इनकी क्या वैल्यू है आदि.

BA vs BA Hons 2025: BA और BA Hons में क्या है अंतर?

BA में आप Political Science, Hindi, English, History जैसे कई विषयों को एक साथ पढ़ते हैं. BA Hons में आप किसी एक मुख्य विषय जैसे English (Hons), Economics (Hons), Psychology (Hons) पर गहराई से फोकस करते हैं.

विशेषताBA (Bachelor of Arts)BA Hons (Bachelor of Arts Honours)
फोकसमल्टी-सब्जेक्ट परएक खास विषय पर
सब्जेक्ट्स3–4 विषयएक मुख्य विषय + सहायक विषय
गहराईसामान्य अध्ययनगहरी समझ और रिसर्च
डिग्री मान्यतासामान्यविशेष

यह भी पढ़ें- Delhi University Fees 2025: DU के कॉलेजों में BA-BCom के लिए कितनी फीस देनी होगी? Admission से पहले जानें

BA vs BA Hons 2025: सिलेबस में अंतर

BA का सिलेबस आसान और सामान्य होता है जबकि BA Hons में स्पेशल सब्जेक्ट की गहराई से पढ़ाई होती है. Hons कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतर है जो किसी विषय में मास्टरी चाहते हैं.

BA vs BA Hons 2025: करियर ऑप्शन और आगे की पढ़ाई

  • BA Graduates: सरकारी नौकरी, B.Ed, बैंकिंग, SSC आदि में जा सकते हैं.
  • BA Hons Graduates: रिसर्च, मास्टर्स (MA/MSW), यूपीएससी/PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर माने जाते हैं.
  • Hons करने वाले छात्र किसी विषय में विशेषज्ञता हासिल करते हैं, जो रिसर्च और मास्टर्स के दौरान काफी फायदेमंद होती है.

फीस और डिग्री वैल्यू

सामान्य BA की तुलना में BA Hons कोर्स की फीस थोड़ी अधिक हो सकती है, लेकिन करियर के नजरिए से इसकी वैल्यू भी अधिक मानी जाती है. DU, BHU, JNU आदि में में Hons कोर्स काफी लोकप्रिय हैं.

BA या BA Hons में क्या चुनें?

अगर आप किसी एक विषय में गहरी रुचि रखते हैं और उसमें करियर बनाना चाहते हैं तो BA Hons चुनें. अगर आप सामान्य ग्रेजुएशन की डिग्री चाहते हैं और मल्टी-डायरेक्शन में करियर की संभावना तलाश रहे हैं तो BA बेहतर विकल्प है.

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel