27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BBA LLB की क्यों बढ़ी डिमांड, कॉर्पोरेट वर्ल्ड में लीगल और मैनेजमेंट स्किल्स की बढ़ती मांग

BBA LLB Course: अगर आप बिजनेस स्टडी और वकालत के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो BBA LLB कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स है जिसमें बिजनेस और कानून दोनों की पढ़ाई एक साथ होती है. इसमें छात्रों को मैनेजमेंट के साथ-साथ जरूरी कानूनी ज्ञान भी दिया जाता है. यह कोर्स लॉयर, जज या लीगल एडवाइजर बनने की राह खोलता है.

BBA LLB Course: बिजनेस स्टडी और वकालत के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. पिछले कुछ सालों से बीबीए एलएलबी कोर्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. BBA LLB (Bachelor of Business Administration and Bachelor of Legislative Law) 5 साल का कोर्स है जिसमें छात्र बिजनेस और कानून दोनों की पढ़ाई एक साथ करते हैं.

इस कोर्स में छात्रों को मैनेजमेंट जैसे विषयों के साथ-साथ वकील बनने के लिए जरूरी कानून की जानकारी भी दी जाती है. यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है जो भविष्य में लॉयर, जज या किसी कंपनी में लीगल एडवाइजर बनना चाहते हैं. आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Benefits of BBA LLB Degree: बीबीए एलएलबी करने के फायदे

BBA LLB कोर्स में आपको बिजनेस मैनेजमेंट (जैसे– मार्केटिंग, फाइनेंस, HR) और लॉ (जैसे– कॉरपोरेट लॉ, कॉन्ट्रैक्ट लॉ) की जानकारी मिलती है. आजकल कंपनियों को ऐसे लोग चाहिए जो बिजनेस और कानून दोनों को समझते हों, इसलिए इस कोर्स की मांग बढ़ रही है. यह कोर्स समय और पैसे की बचत करता है, क्योंकि अलग-अलग BBA और LLB करने में 6 साल लगते हैं, जबकि BBA LLB सिर्फ 5 साल में पूरा हो जाता है. BBA LLB में दो विषयों की पढ़ाई एक साथ होती है. इसमें आपको बिजनेस और कानून दोनों की जानकारी मिलती है. इससे आप दो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने के योग्य बन जाते हैं.

Why is BBA LLB in demand: बीबीए एलएलबी डिमांड मे क्यों हैं?

BBA LLB करने के बाद आप कॉरपोरेट लॉयर, लीगल एडवाइजर, कंपनी सेक्रेटरी या बिजनेस मैनेजर बन सकते हैं. कुछ लोग इस कोर्स के बाद अपना बिजनेस या स्टार्टअप भी शुरू करते हैं. इस कोर्स के जरिए आपके पास भारत और विदेश दोनों में करियर के अच्छे अवसर होते हैं. यह कोर्स आज के समय में बहुत प्रैक्टिकल और काम का माना जा रहा है. यही वजह है कि छात्र और कंपनियां दोनों ही इस कोर्स को पसंद करते हैं.

BBA LLB Career Scope: बीबीए एलएलबी के बाद करियर

BBA LLB में सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी के अवसर मिलता हैं. आप चाहें तो सरकारी वकील बन सकते हैं या प्राइवेट कंपनी में लीगल ऑफिसर, कंसल्टेंट, कंपनी सेक्रेटरी जैसे पदों पर काम कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं जैसे की आप वकील बनकर अपनी खुद की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं या फिर स्टार्टअप या बिजनेस भी खोल सकते हैं.

Eligibility Criteria for BBA LLB: कौन कर सकता है बीबीए एलएलबी

बीबीए एलएलबी कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्र को किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) से 12वीं कक्षा (10+2) पास होना आवश्यक है. इसमें सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 45% से 50% अंक और SC/ST वर्ग के लिए 40% से 45% अंक होना चाहिए. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा आमतौर पर 20 वर्ष होती है.जबकि SC/ST/OBC वर्ग के लिए यह सीमा 22 वर्ष तक हो सकती है. हालांकि कुछ कॉलेजों में आयु सीमा लागू नहीं होती.

ये भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी की दुनिया में छलांग, रोबोटिक्स में बनाएं सुनहरा भविष्य

Entrance Exam for BBA LLB: कैसे होगा एडमिशन?

BBA LLB के लिए अधिकतर कॉलेजों में प्रवेश के लिए किसी न किसी प्रवेश परीक्षा जैसे CLAT, AILET, LSAT India या कॉलेज के स्वयं के एग्जाम को पास करना होता है. इसके लिए विशेष तैयारी की जरूरत होती है. कुछ कॉलेज इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन भी कराते हैं और अच्छे इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स होने पर चयन में मदद मिल सकती है.

College for BBA LLB: कुछ प्रमुख कॉलेज

  • Nirma University, Ahmedabad
  • Symbiosis Law School, Pune
  • ICFAI Law School, Hyderabad
  • Amity Law School, Noida
  • KIIT School of Law, Bhubaneswar KIIT University
  • Alliance University, Bangalore का BBA LLB
  • Christ University, Bangalore

ये भी पढ़ें: BBM सपनों का बिजनेस करियर, जहां से मिलती है नई रफ्तार

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel