BBM Course: बीबीएम यानी बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, एक ऐसा कोर्स है जो आपके सपनों को हकीकत में बदलने का रास्ता देता है. अगर आप बिजनेस की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बीबीएम आपके लिए एक शानदार शुरुआत हो सकता है. यह कोर्स आपको बिजनेस की बारीकियां, मैनेजमेंट की स्ट्रेटेजी और मार्केट की गतिशीलता समझने में मदद करता है. चाहे आप खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहें या किसी बड़ी कंपनी में लीडरशिप रोल निभाना चाहें, बीबीएम आपको वह रफ्तार देता है.
BBM Course Duration : कितने साल का कोर्स?
बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एक 3 साल का ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है. यह प्रोग्राम बिजनेस और मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, टॉप कॉलेज आदि की डिटेल्स आगे देख सकते हैं.
BBM Eligibility : बीबीएम के लिए योग्यता
BBM करने के लिए छात्रों को 12वीं पास होना जरूरी है. किसी भी स्ट्रीम से 50% अंकों के साथ पास होने वाले दाखिला ले सकते हैं. कोर्स में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशन्स, बिजनेस लॉ, इकोनॉमिक्स और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. यह प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और केस स्टडीज के जरिए प्रैक्टिकल समझ भी देता है.
बीबीएम करने से लीडरशिप, डिसीजन लेने और प्रॉब्लम-सॉल्विंग जैसे कौशल विकसित होते हैं. यह कोर्स मार्केटिंग मैनेजर, एचआर मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, बिजनेस कंसल्टेंट या स्टार्टअप फाउंडर जैसे करियर के अवसर खोलता है. इसको करने का बाद शुरुआती सैलरी 2.5 लाख से 6 लाख रुपये सालाना हो सकती है, जो अनुभव के साथ बढ़ती है.
Top college for BBM: बीबीएम के लिए टॉप कॉलेज
भारत के कुछ बेहतरीन कॉलेज जो BBM कोर्स ऑफर करते हैं:
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, दिल्ली: यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिस्सा है और बिजनेस कोर्स के लिए बहुत मशहूर है. यहां पढ़ाई का स्तर ऊंचा है और अच्छी प्लेसमेंट मिलती हैं. इस कॉलेज में एडमिशन 12वीं के बाद CUET एग्जाम या मेरिट के आधार पर होता है और इस कॉलेज की फीस 40,000 से 60,000 हैं. फीस की डिटेल्स कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स: मुंबई का यह कॉलेज कॉमर्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यहां मार्केटिंग, फाइनेंस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. इस कॉलेज मे एडमिशन लाने के लिए छात्रों को 12वीं के बाद NPAT एग्जाम पास होना होता हैं और कॉलेज की फीस 1 लाख से 2 लाख के करीब हैं.
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई: यह कॉलेज काफी पुराना और नामी है. यहां बिजनेस स्किल्स और लीडरशिप सिखाई जाती है. इस कॉलेज मे एडमिशन लेने के लिए छात्रों को मेरिट या कॉलेज के एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है. बीबीएस कोर्स के लिए कॉलेज की फीस लगभग 1 लाख से 1.5 लाख है.
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे पढ़ाई का तरीका आधुनिक है और इंटरनेशनल बिजनेस जैसे विषय भी शामिल होते हैं. इस कॉलेज का प्लेसमेंट भी अच्छा होता है. यहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों को क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता हैं. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की फीस 2 लाख से 3 लाख होती है.
लोयोला कॉलेज, चेन्नई: मैनेजमेंट और कॉमर्स की पढ़ाई के लिए यह कॉलेज बहुत अच्छा माना जाता है. यहां से निकलने के बाद नौकरी के अच्छे मौके मिलते हैं. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट पास करता होता हैं.
Career option after BBM: बीबीएम के बाद करियर ऑप्शन
Corporate Jobs : कॉरपोरेट जॉब्स
BBM के बाद आप मार्केटिंग, HR, फाइनेंस या ऑपरेशंस जैसे क्षेत्रों में एंट्री-लेवल नौकरी पा सकते हैं.जैसे मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, HR असिस्टेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट. ऐसी नौकरियाँ बैंक, आईटी कंपनियों, एफएमसीजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मिलती हैं.
MBA or Higher Education: MBA या उच्च शिक्षा
BBM के बाद MBA करना एक लोकप्रिय रास्ता है, जिससे किसी एक विषय में विशेषज्ञता मिलती है. MBA के अलावा आप M.Com, PGDM, CA या CFA जैसे कोर्स भी कर सकते हैं.
Entrepreneurship : उद्यमिता
अगर आप खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो BBM आपको व्यापार की योजना, संचालन और मार्केटिंग की नींव देता है.आप एक छोटा स्टार्टअप या पारिवारिक बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Government Jobs : सरकारी नौकरियां
BBM के बाद आप बैंकिंग, रेलवे या SSC जैसी परीक्षाएँ देकर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.मैनेजमेंट की पढ़ाई के कारण एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट्स में आपको प्राथमिकता मिल सकती है.
Sales and Retail : सेल्स और रिटेल
आप रिटेल चेन, ई‑कॉमर्स कंपनियों (जैसे – Amazon, Flipkart) या सेल्स आधारित संस्थानों में सेल्स मैनेजर, स्टोर मैनेजर या बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: BBA डिग्री एक सुनहरा मौका, जानें टॉप जॉब रोल्स और सैलरी पैकेज
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे