23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech Branch 2025: कंप्यूटर साइंस का घट रहा क्रेज, इन BTech ब्रांच से पाएं बड़ा प्लेसमेंट पैकेज

Best BTech Branch 2025: इंजीनियरिंग के फील्ड में कई ब्रांच हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच रहता है. हालांकि, कई कॉलेजों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखने पर यह पता चला है कि बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स का क्रेज थोड़ा कम होने लगा है. ऐसे में बीटेक कंप्यूटर साइंस से बेहतर इंजीनियरिंग के ब्रांच (Engineering Course Better Than BTech CSE) के बारे में यहां जान सकते हैं.

Best BTech Branch 2025: इंजीनियरिंग का क्षेत्र बहुत बड़ा है और इसमें करियर की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. अगर आप साल 2025 में इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि कौन सी ब्रांच आपके लिए सही रहेगी. हर स्टूडेंट का इंटरेस्ट, स्किल और करियर गोल अलग होता है. इसी वजह से इंजीनियरिंग में ब्रांच का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए.

इंजीनियरिंग की हर ब्रांच का अपना एक अलग स्कोप और डिमांड है. कुछ ब्रांच भारत में ज्यादा लोकप्रिय हैं तो कुछ की ग्लोबल लेवल पर काफी मांग है. कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी अब अपने कोर्सेस में इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड्स को शामिल कर रहे हैं ताकि स्टूडेंट्स मार्केट के हिसाब से तैयार हो सकें.

Best BTech Branch 2025: इंजीनियरिंग का ट्रेंड

साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस नए साल में कई सेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ग्रीन एनर्जी और ऑटोमेशन जैसे फील्ड में नई टेक्नॉलॉजी का तेजी से विस्तार हो रहा है. इसका सीधा असर इंजीनियरिंग की पढ़ाई और करियर पर भी पड़ेगा.

जॉब मार्केट में डिमांड

अगर बात करें जॉब मार्केट की, तो आने वाले समय में जिन इंजीनियरिंग ब्रांच की सबसे ज्यादा डिमांड रहेगी उनमें डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी प्रमुख हैं. इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे ट्रेडिशनल ब्रांच की भी जरूरत बनी रहेगी क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगातार काम होता रहेगा. इसलिए स्टूडेंट्स को करियर चुनने से पहले जॉब मार्केट का एनालिसिस जरूर कर लेना चाहिए.

हरियाणा के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र (NIT Kurukshetra) के प्लेसमेंट सेशन 2021-25 बैच का रिकॉर्ड जारी हो गया है. इस कॉलेज में प्लेसमेंट सेशन में BTech Computer Science से ज्यादा बेहतर प्लेसमेंट बीटेक आईटी ब्रांच का रहा है. नीचे दिए टेबल में इसकी डिटेल्स देख सकते हैं.

Sr. No.ProgrammeAvg. Package (in lakh)
1Civil Engineering7.71
2Computer Engineering17.62
3Information Technology17.96
4Electronics & Communication Engineering14.46
5Electrical Engineering10.62
6Mechanical Engineering10.68
7Production & Industrial Engineering10.15

BTech IT (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी)

अगर आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में इंटरेस्ट है तो BTech IT आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ब्रांच में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटा बेस मैनेजमेंट, वेब टेक्नॉलॉजी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. IT सेक्टर की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है और नए साल में भी इसके और तेज बढ़ने की संभावना है. 2025 में आईटी कंपनियां एआई, ब्लॉकचेन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के प्रोजेक्ट पर ज्यादा निवेश कर रही हैं, जिससे IT इंजीनियर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ेगी.

BTech ECE (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)

BTech ECE यानी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की भी मार्केट में काफी डिमांड बनी हुई है. 5G, IOT, स्मार्ट डिवाइस और ऑटोमेशन सेक्टर में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते ECE इंजीनियर्स की जरूरत हर साल बढ़ रही है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, सिग्नल प्रोसेसिंग, माइक्रोप्रोसेसर, कम्युनिकेशन नेटवर्क जैसे सब्जेक्ट शामिल होते हैं. इस ब्रांच में करियर बनाने पर सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में अच्छा स्कोप रहता है.

Best Btech Branch 2025
Best btech branch 2025: कंप्यूटर साइंस का घट रहा क्रेज, इन btech ब्रांच से पाएं बड़ा प्लेसमेंट पैकेज 3

BTech Chemical Engineering

केमिकल इंजीनियरिंग भी इंजीनियरिंग की एक लोकप्रिय ब्रांच है, खासकर उन छात्रों के लिए जो रसायन विज्ञान और प्रोसेस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं. BTech Chemical Engineering करने के बाद फार्मा, पेट्रोकेमिकल, फूड प्रोसेसिंग, एनवायरमेंटल सेफ्टी और ऑयल-गैस सेक्टर में जॉब मिलती है. विदेशों में भी केमिकल इंजीनियर्स की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है और लाखों के पैकेज पर आसानी से जॉब ऑफर हो जाता है.

BTech Data Science

डेटा साइंस आज के जमाने की सबसे तेजी से बढ़ती हुई ब्रांच है. BTech Data Science में आपको डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, बिग डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे एडवांस्ड सब्जेक्ट पढ़ने को मिलते हैं. देश के टॉप IITs, NITs और IIITs में यह कोर्स कराया जा रहा है. आने वाले समय में डेटा साइंटिस्ट्स की जरूरत हर इंडस्ट्री में बढ़ने वाली है, चाहे वह हेल्थकेयर हो, फाइनेंस, मार्केटिंग या फिर एजुकेशन. इस ब्रांच में करियर बनाने पर हाई सैलरी पैकेज और इंटरनेशनल जॉब्स के मौके भी मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में करियर का स्कोप 2025 में भी काफी मजबूत है. इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटोनॉमस कार, ग्रीन मोबिलिटी और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के बढ़ते चलन से इस सेक्टर में नए मौके तेजी से बन रहे हैं. ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट जैसे कई फील्ड में काम कर सकते हैं. भारत समेत दुनिया भर की बड़ी कंपनियां ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी पर इनोवेशन कर रही हैं, जिससे इस ब्रांच में जॉब और ग्रोथ की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग ब्रांच

इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नॉलॉजी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग जैसी ब्रांच भी अपने-अपने फील्ड में मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं. ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर के चलते इन ट्रेडिशनल ब्रांच में भी आगे अच्छे मौके बने रहेंगे.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इंजीनियरिंग के हर ब्रांच में करियर की अच्छी संभावनाएं हैं, बस जरूरी है कि आप अपनी रुचि, स्किल और भविष्य के ट्रेंड्स को समझकर सही ब्रांच चुनें. साल 2025 में टेक्नॉलॉजी का रोल और ज्यादा बढ़ेगा, ऐसे में लगातार सीखते रहना और स्किल अपडेट करना ही आपको बेहतर करियर दिला सकता है.

ये भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता BTech की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, जान जाएगा तो इंजीनियरों की लग जाएगी लाइन 

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel