24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Course 2025: भीड़ का हिस्सा नहीं, 12वीं के बाद करें ये ऑफबीट कोर्स, कमाई लाखों में

Best Course 2025 after 12th: जॉब मार्केट में अब डिग्री या डिप्लोमा के अलावा स्किल की बहुत डिमांड है. ऐसे में छात्रों को रेगुलर कोर्स से ज्यादा स्किल डेवलप करने पर फोकस करना चाहिए. इस कड़ी में यहां कुछ टॉप ऑफबीट कोर्स के बारे में बताया गया है. इन कोर्स को करके आप मोटी सैलरी वाली जॉब आसानी से पा सकते हैं.

Best Course 2025 after 12th: हाल ही में CBSE, ICSE समेत कई राज्यों में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हुआ है. कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आमतौर पर 12वीं के बाद छात्र आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स जैसी स्ट्रीम में से किसी एक का चयन करते हैं. इसके बाद वे इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग या सरकारी नौकरी के लिए SSC, JEE, NEET, CLAT और CUET जैसी परीक्षाओं की तैयारी में लग जाते हैं. यहां आप 12वीं के बाद कुछ बेस्ट ऑफबीट कोर्स के बारे में देख सकते हैं.

What is Off Beat Course: क्या है ऑफबीट कोर्स?

हर साल लाखों छात्र इन प्रतियोगी परीक्षाओं में फॉर्म भरते हैं. इनमें से केवल कुछ ही चुनिंदा छात्रों को मनचाहा कॉलेज और कोर्स मिल पाता है. कई बार कम रैंक और अधिक फीस की वजह से छात्र बड़े कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते हैं और किसी तरह ग्रेजुएशन करने लगते हैं. ऐसे छात्रों के लिए कुछ ऑफबीट कोर्स बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं जो कम समय और लागत में अच्छा करियर और कमाई का अवसर देते हैं.

Best Course 2025 after 12th: बनें ग्राफिक डिजाइनर

अगर आप क्रिएटिव सोच रखते हैं और डिजाइन में रुचि है, तो ग्राफिक डिजाइनिंग या एनिमेशन का कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह कोर्स आपको प्राइवेट सेक्टर में शानदार जॉब दिला सकता है. कई टॉप यूनिवर्सिटी जैसे वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ये कोर्स कम फीस में उपलब्ध हैं. इसके बाद आप विज्ञापन, फिल्म, वेब डिजाइनिंग, और डिजिटल मीडिया में करियर बना सकते हैं.

गेमिंग इंडस्ट्री में करियर

गेमिंग इंडस्ट्री आज तेजी से बढ़ रही है. 12वीं के बाद आप गेम डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला लेकर लीड डिजाइनर, कंटेंट डिजाइनर, सिस्टम डिजाइनर या सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं. इस फील्ड में मल्टीनेशनल कंपनियां हाई सैलरी पैकेज देती हैं. बेंगलुरू स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) जैसे संस्थान गेम डिजाइनिंग कोर्स कराते हैं, जो आपके करियर को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर

अगर आप जल्द नौकरी चाहते हैं और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रुचि है, तो होटल मैनेजमेंट एक बढ़िया विकल्प है. देशभर में कई इंस्टीट्यूट हैं जो इस कोर्स को ऑफर करते हैं. इस कोर्स के बाद आप होटल इंडस्ट्री, ट्रैवल एंड टूरिज्म, एयरलाइंस और क्रूज जैसी जगहों पर काम कर सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल दुनिया के बढ़ते विस्तार के साथ डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप भी तेजी से बढ़ा है. सोशल मीडिया, वीडियो, ईमेल, कंटेंट और SEO मार्केटिंग में करियर बनाने का बेहतरीन मौका है. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके आप फ्रीलांसिंग से लेकर बड़ी कंपनियों में जॉब तक कर सकते हैं. आज कई प्रतिष्ठित संस्थानों में यह कोर्स सर्टिफिकेट और डिप्लोमा दोनों स्तर पर कराया जाता है.

NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel