24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Course After 12th: कंप्यूटर साइंस नहीं, ये है सबसे डिमांड वाले कोर्स, Google Microsoft में नौकरी पक्की 

Best Course After 12th: 12वीं के बाद बेस्ट कोर्स की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम आज आपको 5 ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप शानदार करियर बना सकते हैं और लाखों-करोड़ों की सैलरी पा सकते हैं. यहां देखें टॉप 5 कोर्स-

Best Course Aftter 12th: 12वीं करने के बाद सभी छात्रों कोर्स चुनने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. युवा ऐसा कोर्स चुनना चाहते हैं जो उन्हें भविष्य में बेहतर करियर ऑप्शन प्रदान करे और साथ ही सैलरी भी अच्छी हो. अगर आप भी करियर का चयन करने में कंफ्यूज हो रहे हैं और कुछ बेहतर करने की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां आज हम आपको ऐसे 5 कोर्स के बारे में बताएंगे, जिसे करने के बाद आपके पास करियर बनाने के लिए कई विकल्प होंगे और सैलरी (Highest Paying Course) भी अच्छी होगी.

Best Course After 12th: डाटा साइंस में बनाएं करियर

डाटा साइंस एक ऐसा कोर्स है जो काफी डिमांड में है. तकनीकी क्षेत्र में हर दिन होते विकास के साथ, डाटा साइंस और भी तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले समय में इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. आजकल हर बड़ी कंपनी एक डाटा एक्सपर्ट रखती है. ऐसे में इस कोर्स में बहुत अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है. इस कोर्स को करने के लिए Python, R, SQL, और Machine Learning जैसे टूल्स की जानकारी जरूरी है. इन दिनों कंप्यूटर साइंस से भी ज्यादा एआई कोर्स डिमांड में है.

Career In Data Science: डाटा साइंस के कुछ प्रमुख कोर्स

डाटा साइंस में कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें बीएससी, एमएससी शामिल हैं. वहीं इसके अलावा आप डाटा साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. भारत में एक डाटा इंजीनियर की सैलरी लगभग 4 लाख से 22 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है. सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि कैंडिडेट्स के पास कितना अनुभव है, किस राज्य/देश और कंपनी के लिए काम कर रहे हैं. आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर जैसे संस्थान एआई साइंस में कोर्स कराते हैं.

Best Course After 12th: एमबीए की है काफी डिमांड

एमबीए यानी Master of Business Administration इन दिनों काफी ट्रेंड में है. विभिन्न क्षेत्र से आने वाले कैंडिडेट्स भी अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए एमबीए कोर्स करते हैं. यह कोर्स आपको मैनेजमेंट, लीडरशिप, बिजनेस और रणनीति के गुण सीखाता है. साथ ही मार्केट में क्या चल रहा है इसका भी ज्ञान होता है. 

Career Inn MBA: किस संस्थान से करें एमबीए

एमबीए कई तरह के होते हैं. भारत में MBA के लिए IIM जैसे संस्थान काफी प्रतिष्ठित हैं और यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी एमएनसी में नौकरी करने का अवसर मिलता है. IIM Ahmedabad एमबीए में कई स्पेशलाइज कोर्स ऑफर करता है. एमबीए करने के बाद आपकी सैलरी 4 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक हो सकती है. 

Best Course After 12th: साइबर सिक्योरिटी है बेस्ट

साइबर सिक्योरिटी की मांग तेजी से बढ़ रही है. छोटी बड़ी लगभग सभी कंपनियां साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की हायरिंग करती है. ऐसे में इस कोर्स को करने के बड़े फायदे हैं. भविष्य में इसकी डिमांड बढ़ने वाली है. इस फील्ड में सैलरी भी अच्छी है.  

Cyber Security Courses: साइबर सिक्योरिटी के कुछ प्रमुख कोर्स

साइबर सिक्योरिटी में B.Tech/M.Tech कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से लाखों की सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की औसतन सैलरी करीब 6 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक होती है.

Best Course After 12th: सीए में बनाएं करियर

वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट सबसे ज्यादा डिमांड वाला फाइनेंस कोर्स है. हालांकि यह सबसे कठिन क्षेत्रों में से एक है. सीए बनने के लिए पहले तो कठिन एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करना होता है और फिर लंबे समय तक अनुभव हासिल करने के बाद ही आप करिय में एक अच्छा मुकाम हासिल कर पाते हैं. लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट अकाउंट्स और फाइनेंस में है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा कोर्स हो सकता है.  

CA Salary: कितनी होती है इस क्षेत्र में सैलरी

सीए में डिग्री के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को चुनें. इस क्षेत्र में करीब 3 लाख से 20 लाख रुपये सालाना या अनुभव होने पर इससे ऊपर भी हो सकती है. 

Best Course After 12th: डाटा एनालिसिस​​ में है बहुत स्कोप

डाटा एनालिसिस कोर्स में आप डाटा से महत्वपूर्ण जानकारी निकालने, विश्लेषण करने व उसका प्रयोग करने का कौशल का स्किल्स सीखते हैं. ऐसे में आप इस क्षेत्र में खुद को एक्सप्लोर कर सकते हैं. Python, R, SQL जैसे टॉपिक्स की जानकारी रखकर आप डाटा साइंस एक्सपर्ट बन सकते हैं.

Highest Paying Course: डाटा एनालिसिस क्षेत्र में कितनी मिलती है सैलरी

 

इस फील्मड में अनुभव हासिल करने के बाद एक्सपर्ट की सैलरी 6 लाख से 20 लाख रुपये सालाना तक हो सकती है. यह अनुभव, कंपनी और क्षेत्र पर निर्भर करता है. डाटा एनालिसिस कोर्स ऑनलाइन और संस्थान से कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Best Career Courses: बीटेक या एमटेक नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे कठिन कोर्स, डिग्री पूरी करने में टॉपर्स के भी छूटते हैं पसीने

यह भी पढ़ें- MBA Course Benefits: सिर्फ अच्छी सैलरी और जॉब के ऑप्शन नहीं, ये हैं MBA कोर्स के 5 बड़े फायदे

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel