27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Course: घूमें दुनिया और कमाएं लाखों, करें ये टॉप 4 कोर्स

Best Course: अगर आप घूमने का शौक रखते हैं और चाहते हैं कि इसी में कमाई भी हो तो ये आर्टिकल आपके काम की है. जॉब मार्केट में कई ऐसे कोर्स है जिन्हें करके आप दुनिया भी घूम सकते हैं और मोटी सैलरी भी पा सकते हैं. ऐसे ही 4 कोर्स के बारे में यहहां देख सकते हैं.

Best Course: अगर आप उन लोगों में से हैं जो विदेश घूमने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत में कई ऐसे प्रोफेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स (Best Certificate Course) मौजूद हैं जिन्हें करने के बाद आपको विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. ये कोर्स न केवल इंटरनेशनल एक्सपोजर देते हैं बल्कि अच्छी सैलरी भी सुनिश्चित करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खास कोर्स के बारे में जो आपके करियर के साथ-साथ दुनिया घूमने का सपना भी पूरा कर सकते हैं.

Best Course: इंटरनेशनल रिलेशन्स कोर्स

अगर आप इंटरनेशनल पॉलिटिक्स, ग्लोबल अफेयर्स और विदेश नीति में रुचि रखते हैं, तो MBA in International Relations आपके लिए परफेक्ट कोर्स हो सकता है. यह एक फुल टाइम कोर्स होता है जिसे कई टॉप यूनिवर्सिटी ऑफर करती हैं.

इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाता है. वहीं, 12वीं के बाद डिप्लोमा इन इंटरनेशनल रिलेशन्स भी एक अच्छा विकल्प है. इससे जुड़ी ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के जरिए विदेश यात्रा की संभावना रहती है.

ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स

ट्रेवल एंड टूरिज्म से जुड़ा कोर्स आपके लिए बेहतरीन है. इसमें आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं. यह इंडस्ट्री इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंसी, एयरलाइंस और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी होती है. इस कोर्स के बाद आपको विदेशों में टूर गाइड, ट्रैवल मैनेजर या टूर प्लानर के रूप में काम करने का मौका मिल सकता है.

फॉरेन ट्रेड कोर्स

अगर आप कॉमर्स या फाइनेंस के स्टूडेंट हैं तो फॉरेन ट्रेडिंग कोर्स आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) जैसे संस्थानों में यह कोर्स बहुत कम फीस में कराया जाता है.

UPSC IFS Exam: फॉरेन सर्विस परीक्षा

अगर आप सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं तो UPSC की परीक्षा पास करके इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में शामिल हो सकते हैं. IFS ऑफिसर को अक्सर विदेश में पोस्टिंग मिलती है और दुनिया भर की यात्रा करने का अवसर मिलता है.

Google या Microsoft नहीं, इस कंपनी से अनिकेत को मिला 1.45 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel