23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1000000 तक Salary के लिए ये हैं Best Course, Google और Meta दे रहे जाॅब ऑफर

अगर आप 10 लाख तक की सालाना सैलरी चाहते हैं तो सिर्फ डिग्री नहीं, सही स्किल और कोर्स जरूरी है. Data Science, AI, Cloud Computing और Full Stack जैसे कोर्स आपको Google, Meta और Amazon जैसी कंपनियों में शानदार जॉब दिला सकते हैं. जानिए 2025 के टॉप हाई-सैलरी कोर्स (Best Courses After 12th 2025).

Best Courses After 12th 2025 in Hindi: आज के दौर में अगर आपका सपना है कि आप Google, Meta, Amazon या Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियों में काम करें और शुरुआती सैलरी ही लाखों-करोड़ों में मिले तो आपको सिर्फ डिग्री नहीं बल्कि अच्छी स्किल और सही कोर्स की जरूरत है. ऐसे कई कोर्स हैं जो आपकी स्किल को इंडस्ट्री के मुताबिक आगे बढ़ाते हैं और 50 लाख या उससे अधिक की सालाना सैलरी दिला सकते हैं. इस लेख में हम ऐसे ही कुछ करियर-बूस्टिंग कोर्सेज (Best Courses After 12th 2025) और उनके प्लेसमेंट स्कोप की जानकारी दे रहे हैं जिनसे आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं.

Best Courses After 12th 2025: (टाॅप कोर्स ट्रेंडिंग-2025)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर, Best Courses After 12th 2025 (टाॅप कोर्स ट्रेंडिंग-2025) लिस्ट इस प्रकार है-

कोर्स ड्यूरेशनयोग्यताप्रमुख स्किल्ससंभावित सैलरी (INR)
Data Science1-2 सालग्रेजुएशनPython, SQL, ML, Tableau10-25 लाख
Artificial Intelligence1-2 सालग्रेजुएशनDeep Learning, NLP12-30 लाख
Machine Learning6-12 माहग्रेजुएशनPython, TensorFlow, SciKit10-20 लाख
MBA (IIM/ISB)2 सालग्रेजुएशन + CATMarketing, Strategy, Finance12-35 लाख
Full Stack Development6-12 माह12वीं/ग्रेजुएटHTML, CSS, React, Node.js8-18 लाख
Cloud Computing6-12 माहग्रेजुएशनAWS, Azure, DevOps10-22 लाख
Cybersecurity1-2 सालग्रेजुएशनEthical Hacking, Network Security10-20 लाख
Product Management6-12 माहग्रेजुएशन + ExperienceAgile, Roadmaps15-35 लाख
UI/UX Design6 माह-1 साल12वीं/ग्रेजुएटFigma, Adobe XD8-15 लाख
Blockchain Development6-12 माहग्रेजुएशनSolidity, Web3.js10-18 लाख

यह भी पढ़ें- IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां

Best Courses After 12th 2025: कौनसी कंपनियां दे रही हैं जाॅब?

कंपनीजॉब प्रोफाइल्स
GoogleData Scientist, Product Manager
Meta (Facebook)AI Engineer, ML Engineer
AmazonCloud Architect, PM
MicrosoftSoftware Engineer, UX Designer
Flipkart, Swiggy, ZomatoData Analyst, DevOps Engineer

Best Courses After 12th 2025: क्यों करें ये कोर्स?

  • ये कोर्स इंडस्ट्री डिमांडिंग हैं
  • कंपनियां स्किल-बेस्ड हायरिंग कर रही हैं
  • शुरुआत से ही High-Paying Roles मिलते हैं
  • वर्क फ्रॉम होम/ग्लोबल प्लेसमेंट के मौके मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- IGNOU July Admission 2025: इग्नू जुलाई रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब इस दिन तक भरें फॉर्म

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel