23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2000000 तक Salary, 12वीं के बाद ये हैं Best Courses, Top टेक कंपनियां दे रहीं JOBS

Best Courses after 12th 2025: 12वीं के बाद अगर आप चाहते हैं करोड़ों की सैलरी और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी, तो सही कोर्स का चुनाव जरूरी है. 2025 में कुछ ऐसे प्रोफेशनल और स्किल-बेस्ड कोर्स हैं, जिनसे आप Google, Microsoft जैसी टॉप टेक कंपनियों में लाखों की नौकरी पा सकते हैं. जानिए टॉप 10 हाई सैलरी कोर्स.

Best Courses after 12th 2025 in Hindi: अगर आपने भी हाल ही में 12वीं पास की है तो आपके पास कई बेस्ट करियर ऑप्शन हैं. क्योंकि 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि अब आगे क्या करें? सही कोर्स का चुनाव न केवल आपके करियर को दिशा देता है बल्कि आपको अच्छी सैलरी और सम्मान भी दिला सकता है. टाॅप टेक कंपनियों में हाई सैलरी जाॅब पाने के लिए आपको कोर्स की सही जानकारी जरूरी है. अगर आप हाई सैलरी वाले कोर्स (Best Courses after 12th 2025) की तलाश में हैं तो यह लेख आपके लिए है.

12वीं के बाद टाॅप कोर्स (Best Courses after 12th 2025 in Hindi)

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर 12वीं के बाद टाॅप कोर्स (Best Courses after 12th 2025 in Hindi) की लिस्ट इस प्रकार है-

क्रमकोर्स का नामस्ट्रीमडिग्री/डिप्लोमासंभावित सैलरी (INR)टॉप जॉब्स/सेक्टर
1BTech (Computer Science / AI)Science4 साल डिग्री10–30 लाख/वर्षGoogle, Microsoft, Infosys
2MBBSScience (PCB)5.5 साल डिग्री8–15 लाख/वर्षHospitals, Govt. Services
3BBA + MBA (Integrated)Commerce/Arts5 साल डिग्री10–25 लाख/वर्षAmazon, HDFC, Deloitte
4B.Des (Design)All Streams4 साल डिग्री6–12 लाख/वर्षTCS, Myntra, Adobe
5BSc NursingScience (PCB)4 साल डिग्री4–8 लाख/वर्षAIIMS, Govt. Hospitals
6CA (Chartered Accountant)Commerce4-5 साल (with exam)8–20 लाख/वर्षBig 4 Companies, PSUs
7BCA + MCA (Integrated)Science/Commerce5 साल डिग्री6–18 लाख/वर्षTech Startups, IT MNCs
8BPharmScience4 साल डिग्री5–10 लाख/वर्षCipla, Sun Pharma
9Hotel ManagementAll Streams3-4 साल डिग्री5–10 लाख/वर्षTaj, Oberoi, Airlines
10Bachelor in Mass Comm./MediaArts/Commerce3 साल डिग्री4–10 लाख/वर्षNews Channels, OTT Platforms

क्या करें छात्र? ((Best Courses after 12th 2025 in Hindi)

12वीं के बाद सही कोर्स चुनना आपकी स्ट्रीम और इंट्रेस्ट और एरिया पर निर्भर करता है. आपको योग्यता और करियर संभावनाओं के आधार पर कोर्स चुनना चाहिए. ऊपर दिए गए कोर्स न केवल डिमांड में हैं बल्कि अच्छी सैलरी और ग्रोथ भी देते हैं. आप इनमें से कोई कोर्स सेलेक्ट कर अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तीसरा Round शुरू, जानें शेड्यूल और Dates

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel