27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं के बाद टॉप 20 Courses जो बनाते हैं Future Bright, मिलती है इतनी Salary

Best Courses After 12th Arts 2025: 12वीं आर्ट्स के बाद अब कमाई के जबरदस्त मौके हैं. BA, BJMC, Law, डिजाइनिंग जैसे कोर्स आपको हाई सैलरी और शानदार करियर दे सकते हैं. 2025 में टॉप 20 कोर्सेस की ये लिस्ट आपके फ्यूचर को बना सकती है ब्राइट और स्टेबल. सही कोर्स चुनिए और करिए सपना साकार.

Best Courses After 12th Arts 2025 in Hindi: अगर आपने 12वीं Arts से की है और अब बेस्ट कोर्स की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं. Arts वाले स्टूडेंट्स के पास बहुत करियर ऑप्शन हैं जहां वह अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं. आज के दौर में आर्ट्स से भी ऐसे बेहतरीन कोर्स हैं जो न केवल अच्छे करियर का रास्ता खोलते हैं बल्कि High Salary जॉब्स भी दिलाते हैं. यहां आपके लिए Best Courses After 12th Arts 2025 की लिस्ट दी जा रही है.

Best Courses After 12th Arts 2025 (आर्ट्स के बाद कोर्स)

रिपोर्ट्स के आधार पर, Best Courses After 12th Arts 2025 (आर्ट्स के बाद कोर्स) की लिस्ट इस प्रकार है-

कोर्स का नामसंभावित सैलरी (INR प्रति वर्ष)करियर ऑप्शन्स
BA (Bachelor of Arts)2-5 लाखTeaching, UPSC, Journalism
BA Hons in Political Science3-6 लाखPolicy Analyst, Civil Services
BA in Psychology4-8 लाखPsychologist, Counselor
BA in Economics5-10 लाखEconomist, Analyst
BA in English Literature3-6 लाखContent Writer, Editor
BFA (Bachelor of Fine Arts)3-7 लाखArtist, Designer
BBA (Bachelor of Business Administration)4-10 लाखManager, HR Executive
BJMC (Journalism & Mass Communication)4-9 लाखJournalist, Anchor, PR Executive
LLB (Bachelor of Law)6-12 लाखLawyer, Legal Advisor
BHM (Hotel Management)4-8 लाखHotel Manager, Chef
BCA (Computer Applications)5-10 लाखSoftware Developer, IT Executive
BDes (Designing)6-12 लाखFashion Designer, UI/UX Designer
BSW (Social Work)3-6 लाखNGO Worker, Social Reformer
Animation & Multimedia4-10 लाखAnimator, VFX Artist
Foreign Language Courses5-10 लाखTranslator, Embassy Jobs
Event Management4-8 लाखEvent Planner, PR Manager
Digital Marketing Course4-12 लाखSEO Expert, Digital Marketer
Interior Designing5-9 लाखInterior Designer
Photography3-6 लाखFreelance Photographer, Media Houses
Travel and Tourism Management4-7 लाखTravel Consultant, Tour Planner

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview 2025 में सबसे अधिक Number पाने वालों की स्ट्रैटेजी क्या है? जान गए तो Selection पक्का

Best Courses After 12th Arts 2025: कैसे चुनें सही कोर्स?

  • अपना इंट्रेस्ट और स्किल्स को पहचानें
  • कोर्स की डिमांड और फ्यूचर स्कोप देखें
  • प्लेसमेंट और सैलरी ग्रोथ की संभावनाएं देखें
  • अगर संभव हो तो किसी प्रोफेशनल से सलाह लें.

यह भी पढ़ें- Best Course After 12th 2025: 12वीं के बाद किस कोर्स में High Salary? ये List देखी तो बन सकते हैं करोड़पति!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel