23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

Best Courses After 12th Arts 2025 With High Salary: 12वीं आर्ट्स के बाद हाई सैलरी जॉब्स के लिए कई बेहतरीन कोर्स उपलब्ध हैं. UPSC, लॉ, फैशन डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कोर्सेज न केवल रुचि के अनुसार विकल्प देते हैं, बल्कि भविष्य में शानदार करियर और लाखों की सैलरी पाने का मौका भी. सही कोर्स चुनना सबसे जरूरी है.

Best Courses After 12th Arts 2025 With High Salary: अगर आपने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास की है तो आपके पास कई करियर विकल्प हैं. आज के समय में आर्ट्स स्टूडेंट्स केवल टीचर या वकील ही नहीं बनते बल्कि वे UPSC ऑफिसर, डिजाइनर, साइकोलॉजिस्ट और डाटा एनालिस्ट बनकर करियर को उड़ान दे रहे हैं. यहां आपके लिए Best Courses After 12th Arts 2025 With High Salary विस्तार से देखें और अपनी सफलता की चमक बिखेरें.

Best Courses After 12th Arts 2025 With High Salary

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर, Arts स्टूडेंट्स के लिए टॉप करियर ऑप्शन (Best Courses After 12th Arts 2025 With High Salary) इस प्रकार हैं-

करियर ऑप्शनयोग्यताजाॅब फील्ड और पोस्ट
UPSC/राज्य PSCग्रेजुएशनIAS, IPS, IRS, SDM आदि
पत्रकारिता (Journalism)बैचलर इन जर्नलिज्म / मास कम्युनिकेशनरिपोर्टर, एंकर, एडिटर, कंटेंट राइटर
लॉ (Law)5 साल का इंटीग्रेटेड LLB या 3 साल का LLBवकील, जज, लीगल एडवाइजर
फैशन डिजाइनिंगडिप्लोमा या बैचलर इन फैशन डिजाइनिंगडिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट, स्टाइलिस्ट
सोशल वर्क (Social Work)BSW (Bachelor in Social Work)NGO, सरकारी योजनाएं, CSR विभाग
मनोविज्ञान (Psychology)BA/BSc in Psychologyकाउंसलर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, HR प्रोफेशनल
इंटीरियर डिजाइनिंगडिप्लोमा / बैचलर इन इंटीरियर डिजाइनिंगइंटीरियर डिजाइनर, स्पेस प्लानर
होटल मैनेजमेंटबैचलर इन होटल मैनेजमेंट (BHM)होटल मैनेजर, शेफ, फ्रंट ऑफिस, फूड मैनेजर
ग्राफिक डिजाइनिंगडिप्लोमा / बैचलर इन ग्राफिक डिजाइनिंगग्राफिक डिजाइनर, UI/UX डिजाइनर
टीचिंग (Teaching)BA + BEd या MA + BEdस्कूल टीचर, प्रोफेसर, कंटेंट डेवलपर
पब्लिक रिलेशन (PR)मास कम्युनिकेशन या PR में स्पेशलाइजेशनPR एग्जीक्यूटिव, इवेंट मैनेजर
लैंग्वेज एक्सपर्टकिसी लैंग्वेज में ग्रेजुएशन या डिप्लोमाट्रांसलेटर, कंटेंट राइटर, टूर गाइड
सिविल सेवा तैयारीकिसी भी विषय में ग्रेजुएशनIAS, IPS, IFS, IRS
बैंकिंग सेक्टरग्रेजुएशन और बैंकिंग परीक्षा (IBPS, SBI आदि)PO, क्लर्क, ऑफिसर
एनिमेशन और मल्टीमीडियाडिप्लोमा या डिग्रीएनिमेटर, वीडियो एडिटर, VFX एक्सपर्ट.

यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

कैसे करें बेस्ट सेलेक्शन?

Best Courses After 12th Arts 2025 With High Salary में बेस्ट ऑप्शन आपको अपने इंट्रेस्ट के आधार पर सेलेक्ट करना है. आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास आज के समय में खूब अच्छे और प्रोफेशनल करियर ऑप्शन हैं. आप सही दिशा और सही कोर्स से आप भी एक सफल करियर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- SSC CGL GK Questions in Hindi 2025: 30 सबसे महत्वपूर्ण जीके प्रश्न क्या हैं? SSC सीजीएल की तैयारी के लिए यहां देखें

यह भी पढ़ें- NEET PG 2025 Exam: नीट पीजी Exam Over, कब आएगा रिजल्ट? यहां देखें Analysis और आंसर-की अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel