24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Diploma Course After 12th: विदेश में करनी है नौकरी? करें ये डिप्लोमा कोर्स, लाखों में होगी कमाई 

Best Diploma Course After 12th: आजकल डिप्लोमा कोर्स काफी डिमांड में है. फैशन हो या मैनेजमेंट का क्षेत्र, हर तरफ डिप्लोमा कोर्स की काफी मांग है. कम समय आप कोई स्किल्स सीखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलेगी.

Best Diploma Course After 12th: आज के समय में नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है. पहले तो कठिन प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है. इसके बाद कॉलेज में दाखिला मिलता है और 4-5 साल की कड़ी मेहनत के बाद डिग्री मिलती है. फिर नौकरी पाने के लिए तरह-तरह के स्किल्स सीखने होते हैं. ऐसे में कई छात्र 12वीं के बाद ही झटपट नौकरी पा लेना चाहते हैं. यही कारण है कि आजकल डिप्लोमा कोर्स काफी डिमांड में है. आज हम आपको ऐसे 5 डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलेगी. 

Best Diploma Course After 12th: फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करें  

फैशन के दीवानों की बढ़ती संख्या के साथ ही इस इंडस्ट्री में भी उछाल आ रहा है. आजकल कई छोटे बड़े ब्रांड्स हैं जो फैशन की दुनिया में अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे में आप 12वीं के बाद डायरेक्ट फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स (Fashion Designing Diploma Course) कर सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स ग्रेजुएशन के बाद भी किया जा सकता है. इस क्षेत्र में शुरुआती दौर में थोड़ा संघर्ष है लेकिन अनुभव के साथ अच्छा पैकेज मिल सकता है. फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद शुरुआती दौर में सैलरी 4-5 लाख तक मिल सकती है. 

Best Diploma Course After 12th: इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करें 

छोटे-बड़े हर इवेंट के लिए अब लोग प्रोफेशनल हायर करने लगे हैं. ऐसे में इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में भी गजब का उछाल आ रहा है. 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के साथ आप इवेंट मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स (Event Managemnet Diploma Course) कर सकते हैं. इस क्षेत्र में काम करने वालों के पास टीम लीड करने का कौशल, क्लाइंट की जरूरत पहचानने की कला होनी चाहिए. इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी 3-5 लाख रुपये सालाना हो सकती है. 

Best Diploma Course After 12th: फॉरेन लैंग्वेज में डिप्लोमा 

भारत में या विदेशों में ट्रांसलेटर (Translator Jobs) की काफी जरूरत पड़ती है. विदेश में भारत की कई ऐसी कंपनियां होती हैं, जहां ट्रांसलेटर की डिमांड होती है. इसी के साथ कई ऐसे सेक्टर हैं, जहां विभिन्न भाषा के जानकार को नौकरी दी जाती है जैसे कि टूरिस्ट डिपार्टमेंट. ऐसे में विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा कोर्स करे आप अच्छा पैकेज कमा सकते हैं. 

Best Diploma Course After 12th: डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग 

बड़ी टेक कंपनियों में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing Course) की जानकारी रखने वालों की काफी डिमांड होती है. यही कारण है कि आजकल ये कोर्स काफी डिमांड में है. 12वीं या ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इस क्षेत्र में शुरुआती दौर में 5 लाख से 10 लाख रुपये सालाना तक की कमाई कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Amazon, Myntra में चाहिए नौकरी, आज ही सीखें ये 5 कोर्स, एक के लिए चाहिए बेसिक कोडिंग का ज्ञान

यह भी पढ़ें- Best Course After 12th: कंप्यूटर साइंस नहीं, ये है सबसे डिमांड वाले कोर्स, Google Microsoft में नौकरी पक्की 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel