24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Diploma Courses 2025: 12वीं के बाद कम समय में Career को दें उड़ान, महीने की Salary लाखों में

12वीं के बाद कम समय में करियर बनाना चाहते हैं तो Best Diploma Course 2025 आपके लिए शानदार विकल्प हैं. कम समय, कम फीस में ये कोर्स आपको शानदार स्किल्स और लाखों की सैलरी दिला सकते हैं. जानें ऐसे डिप्लोमा कोर्स, जो तेजी से बना सकते हैं आपको जॉब के लिए रेडी.

Best Diploma Courses 2025 in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद कम समय में करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो मार्केट ट्रेंड में कई डिप्लोमा कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. ये कोर्स कम फीस, कम अवधि और अधिक स्कोप के लिए जाने जाते हैं. आज के समय में कई ऐसे डिप्लोमा कोर्स मौजूद हैं जिन्हें करके आप महीने लाखों की सैलरी पा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा समय नहीं देना होगा लेकिन सही जानकारी जरूरी है. इसलिए यहां आप Best Diploma Courses 2025 के बारे में जानें करियर को उड़ान दें.

Best Diploma Courses 2025: क्यों करें डिप्लोमा कोर्स?

  • 6 महीने से 3 साल तक की अवधि
  • कम फीस में क्वालिटी स्किल
  • प्लेसमेंट के अच्छे मौके
  • टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों क्षेत्रों में विकल्प
  • जल्दी कमाने का मौका.

12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स (Best Diploma Courses 2025 in Hindi)

कोर्स ड्यूरेशनअनुमानित कोर्स फीस (INR)संभावित सैलरी (शुरुआती)करियर फील्ड
डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग6-12 महीने30,000 – 1 लाख20,000 – 60,000/माहडिजाइन/मीडिया
डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट6 महीने – 1 साल40,000 – 1.2 लाख25,000 – 80,000/माहआईटी/सॉफ्टवेयर
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट1-2 साल50,000 – 2 लाख18,000 – 50,000/माहहॉस्पिटैलिटी
डिप्लोमा इन एयर होस्टेस/एविएशन1 साल70,000 – 2.5 लाख25,000 – 1 लाख/माहएयरलाइन/ट्रैवल
डिप्लोमा इन फोटोग्राफी6 महीने – 1 साल30,000 – 1.5 लाख20,000 – 70,000/माहमीडिया/क्रिएटिव
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग3-6 महीने20,000 -75,00025,000 – 1.2 लाख/माहऑनलाइन मार्केटिंग
डिप्लोमा इन पैरामेडिकल1-2 साल40,000 – 1.5 लाख18,000 – 60,000/माहहेल्थ/मेडिकल
डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी2-3 साल50,000 – ₹ लाख25,000 – 70,000/माहएग्री/इंडस्ट्री
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन (DCA)6-12 महीने15,000 – 50,00015,000 – 40,000/माहआईटी
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग1-2 साल50,000 – 2 लाख20,000 – 1 लाख/माहक्रिएटिव/डिजाइन

यह भी पढ़ें- 25000 करोड़ का Offer किया रिजेक्ट, AI की दुनिया में रचा इतिहास, IIT-IIM नहीं Varun ने यहां से की पढ़ाई

Best Diploma Courses 2025: कैसे चुनें सही डिप्लोमा कोर्स?

  • अपनी रुचि और स्किल्स को पहचानें
  • इंडस्ट्री में डिमांड देखें
  • प्लेसमेंट रिकॉर्ड और फीस स्ट्रक्चर की तुलना करें
  • कोर्स मान्यता (AICTE/UGC) जरूर देखें
  • कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट की रैंकिंग और फैकल्टी की जानकारी लें

यह भी पढ़ें- UG Admission 2025: DU-BHU ही नहीं ये College भी आगे, CUET Admission के लिए बढ़ गई डिमांड!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel