23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MBA है सपना? जानिए भारत के टॉप कॉलेज, फीस से लेकर प्लेसमेंट तक की पूरी जानकारी

अगर आपका सपना है MBA करना और कॉरपोरेट की दुनिया में टॉप पर पहुंचना, तो सही कॉलेज का चुनाव बेहद जरूरी है. भारत के कुछ टॉप MBA कॉलेज न सिर्फ शानदार शिक्षा देते हैं, बल्कि करोड़ों का पैकेज और इंटरनेशनल एक्सपोजर भी दिलाते हैं. जानिए फीस, प्लेसमेंट और एडमिशन डिटेल्स.

MBA in Hindi: आज के समय में अगर आप कॉरपोरेट वर्ल्ड में हाई पोस्ट और मोटी सैलरी पाना चाहते हैं तो MBA यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. लेकिन भारत में MBA करने के लिए सही कॉलेज का चुनाव करना बेहद जरूरी है, क्योंकि कॉलेज का ब्रांड नाम, फैकल्टी, इंटर्नशिप, नेटवर्क और प्लेसमेंट आपके करियर को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं भारत के टॉप MBA कॉलेजों के बारे में जहां से पढ़ाई करने के बाद आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं.

भारत के टॉप MBA कॉलेज

IIM अहमदाबाद (IIM-A)

  • रैंकिंग: हमेशा टॉप पर
  • कोर्स: PGP (Post Graduate Programme)
  • फीस: 25 लाख (लगभग)
  • औसत पैकेज: 35-40 लाख प्रति वर्ष
  • एडमिशन: CAT स्कोर के आधार पर.

IIM बैंगलोर (IIM-B)

  • फीस: 24-25 लाख
  • औसत पैकेज: 35 लाख तक
  • स्पेशलाइजेशन: Strategy, Marketing, Finance.

IIM कलकत्ता (IIM-C)

  • फीस: 24 लाख
  • औसत पैकेज: 35.07 लाख (2024 रिपोर्ट के अनुसार)
  • स्पेशलाइजेशन: फाइनेंस में बेस्ट

FMS दिल्ली (Delhi University)

  • फीस: 2 लाख से भी कम
  • औसत पैकेज: 34.1 लाख (2024)
  • एडमिशन: CAT के आधार पर + PI

XLRI जमशेदपुर

  • कोर्स: PGDM (HRM, BM)
  • फीस: 24 लाख तक
  • एडमिशन: XAT स्कोर के जरिए
  • औसत पैकेज: 32.7 लाख.

ISB हैदराबाद

  • कोर्स: 1 साल का MBA (PGP)
  • फीस: 40 लाख तक (हॉस्टल समेत)
  • एडमिशन: GMAT/GRE और वर्क एक्सपीरियंस
  • औसत पैकेज: 34-35 लाख.

MBA एडमिशन कैसे लें?

  • CAT (Common Admission Test): IIMs और FMS जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज के लिए जरूरी
  • XAT (XLRI के लिए)
  • GMAT/GRE (ISB और इंटरनेशनल कॉलेज)
  • ग्रुप डिस्कशन (GD), पर्सनल इंटरव्यू (PI) और अकादमिक रिकॉर्ड का भी मूल्यांकन होता है.

यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: Law स्टूडेंट्स के लिए IGNOU के 4 ऑनलाइन कोर्स, Apply करने का ये आसान तरीका

प्लेसमेंट और करियर स्कोप

MBA के बाद आपको कंसल्टिंग, बैंकिंग, मार्केटिंग, HR, और IT जैसे क्षेत्रों में बड़े पैकेज और लीडरशिप रोल्स मिल सकते हैं. टॉप कंपनियों में McKinsey, BCG, Goldman Sachs, Amazon, Google, Tata और Reliance जैसी नामचीन कंपनियां आती हैं.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में UPSC व अन्य एग्जाम्स के लिए Wimbledon 2025, इतिहास, तथ्य और विजेताओं की पूरी जानकारी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel