23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Mehndi Courses: कम फीस में बनें बेस्ट मेहंदी डिजाइनर, ये हैं टॉप ऑनलाइन कोर्स

Best Mehndi Courses: अगर आप कम खर्च में कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे कमाई भी हो और स्किल भी बढ़े, तो मेहंदी डिजाइनिंग आपके लिए परफेक्ट है. आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे कोर्स ऑफर कर रहे हैं जो कम फीस में प्रोफेशनल मेहंदी आर्ट सिखाते हैं. जानिए बेस्ट कोर्स और कहां से करें शुरुआत.

Best Mehndi Courses in India: आज के समय में मेहंदी डिजाइनिंग सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि एक शानदार करियर ऑप्शन भी है. अगर आप कम खर्च में कोई क्रिएटिव स्किल सीखना चाहते हैं तो मेहंदी कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां हम आपको टॉप ऑनलाइन मेहंदी कोर्स के बारे में बता रहे हैं और आप घर बैठे मेहंदी डिजाइन का कोर्स (Best Mehndi Courses in India) करने के बाद अपने करियर को उड़ान दे सकती हैं.

मेहंदी कोर्स क्यों करें? (Mehndi Designs Course)

  • शादी, त्योहार और पार्टी जैसे मौकों पर मेहंदी की डिमांड बहुत होती है
  • महिलाएं और लड़कियां घर से ही मेहंदी डिजाइन का कोर्स करने के बाद करियर की शुरुआत कर सकती हैं
  • कम फीस में होने वाले कोर्स फ्रीलांसिंग, सैलून या खुद का ब्यूटी बिजनेस खोलने में मददगार हैं.

यह भी पढ़ें- Digital Marketing Course in Hindi: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है? अब घर बैठे होगी लाखों की कमाई!

टॉप ऑनलाइन मेहंदी कोर्स (Bridal Mehndi Course in Hindi)

टॉप ऑनलाइन मेहंदी कोर्सेस (Bridal Mehndi Course in Hindi) इस प्रकार हैं-

कोर्सप्लेटफॉर्मफीस (लगभग)कोर्स की खासियत
Basic to Advance Mehndi CourseUdemy₹499 – ₹999Arabic, Bridal, Indian स्टाइल में ट्रेनिंग
Mehndi Art & Design CourseSkillshareफ्री ट्रायल उपलब्धवीडियो-आधारित लर्निंग
Henna Designing CourseInternshala Trainings₹1,299सर्टिफिकेट और लाइव प्रोजेक्ट
Learn Mehndi OnlineYouTubeफ्रीFree tutorials by experts
Beautician & Mehndi CourseGovernment Skill India Portal₹0 – ₹1000सरकारी सर्टिफिकेट के साथ.

नोट- Best Mehndi Courses की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि कोर्स शुरू करने से पहले योग्यता, फीस और कोर्स की जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

यह भी पढ़ें- Malihabad Mango: आधा भारत नहीं जानता यहां के आमों की ‘विदेश तक मिठास’ जानेगा तो कभी नहीं भूलेगा स्वाद!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel