22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Online Courses After 12th: कम समय में देनी है करियर को उड़ान तो 12वीं के बाद करें ये ऑनलाइन कोर्स

Best Online Courses After 12th: अगर आपने 12वीं पास कर ली है और अब करियर में जल्दी उड़ान भरना चाहते हैं तो ये ऑनलाइन कोर्स आपके लिए बेस्ट हैं. इनकी मदद से आप घर बैठे नई स्किल्स सीख सकते हैं और हाई सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, डेटा साइंस जैसे कोर्सेस आपकी जिंदगी बदल सकते हैं.

Best Online Courses After 12th: आज के समय में अगर आप 12वीं के बाद जल्दी करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं. कम समय में करियर को उड़ान देने वाले कोर्स में डिजिटल मार्केटिंग और ग्राॅफिक डिजाइनिंग टाॅप ऑप्शन माने जाते हैं. 3 से 6 महीने के ये कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप अच्छे पैकेज पर जाॅब शुरू कर सकते हैं. सबस अहम बात यह है कि ये कोर्स घर बैठे किए जा सकते हैं और अच्छी सैलरी वाली नौकरियों के लिए रास्ता खोलते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बेस्ट ऑनलाइन कोर्स (Best Online Courses After 12th) के बारे में.

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital Marketing)

  • कोर्स ड्यूरेशन: 3 से 6 महीने
  • संभावित सैलरी: 25,000 से 1,00,000 प्रति माह
  • क्या सीखेंगे: SEO, Social Media Marketing, Google Ads, Email Marketing
  • क्यों करें: आज हर कंपनी ऑनलाइन है और उन्हें अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की जरूरत है.

ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)

  • कोर्स ड्यूरेशन: 4 से 6 महीने
  • संभावित सैलरी: 20,000 से 80,000 प्रति माह
  • क्या सीखेंगे: Photoshop, Illustrator, Logo Design, UI/UX
  • क्यों करें: इस क्रिएटिव फील्ड में फ्रीलांसिंग और फुल-टाइम दोनों के जबरदस्त मौके हैं.

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (Mobile App Development)

  • कोर्स ड्यूरेशन: 6 महीने से 1 साल
  • संभावित सैलरी: 30,000 से 1.5 लाख प्रति माह
  • क्या सीखेंगे: Android, iOS App Development, Java/Kotlin/Swift
  • क्यों करें: ऐप्स की दुनिया तेजी से बढ़ रही है और इसकी डिमांड हर सेक्टर में है.

डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics)

  • कोर्स ड्यूरेशन: 6 महीने
  • संभावित सैलरी: 40,000 से 2 लाख प्रति माह
  • क्या सीखेंगे: Excel, SQL, Power BI, Python Basics
  • क्यों करें: कंपनियों को निर्णय लेने के लिए डेटा एनालिस्ट की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें- Best BTech College 2025: Google-Apple जैसी कंपनियां दे रहीं प्लेसमेंट, इस काॅलेज में मिला Admission तो लाइफ सेट

Animation & VFX (Best Online Courses After 12th)

  • कोर्स ड्यूरेशन: 6 महीने से 1 साल
  • संभावित सैलरी: 25,000 से 1.2 लाख प्रति माह
  • क्या सीखेंगे: 2D/3D Animation, Maya, After Effects
  • क्यों करें: फिल्मों, वेब सीरीज और एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में इसकी काफी डिमांड है.

नोट- Best Online Courses After 12th की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. कोर्स, एडमिशन और फीस से अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel