23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Young IAS: यूपी की आईएएस बेटी बनीं बिहारी बहु, यंग UPSC टॉपर अनन्या सिंह इस जिले में DDC

Bihar Young IAS: बिहार में यंग आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग हमेशा चर्चा में रहती है. इस कड़ी में हाल ही में दो IAS अधिकारियों की शादी काफी चर्चा में रही है. बिहार में तैनात आईएएस अनन्या सिंह और UPSC दो बार क्रैक करने वाले बिहार के बेटे IAS अनुराग कुमार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. आइए दोनों के UPSC Rank और पोस्टिंग के बारे में करीब से जानते हैं.

Bihar Young IAS Ananya Singh: बिहार में यंग आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग और उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है. हाल ही में दो होनहार आईएएस अफसरों की शादी ने सोशल मीडिया से लेकर ब्यूरोक्रेसी की गलियों तक खूब सुर्खियां बटोरी हैं. यूपीएससी परीक्षा में दो-दो बार सफलता हासिल करने वाले बिहार के बेटे अनुराग कुमार और प्रयागराज की रहने वाली आईएएस अनन्या सिंह की कहानी (UPSC Topper Ananya Singh Story) युवाओं के लिए प्रेरणा है.

Bihar Young IAS Ananya Singh Story: कौन हैं अनन्या सिंह?

अनन्या सिंह की कहानी काफी प्रेरणादायक है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं. अनन्या ने महज 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 2019 में पास कर ली थी. उनकी ऑल इंडिया रैंक 51 रही थी, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

पहले अनन्या सिंह की पोस्टिंग बंगाल कैडर में हुई थी, लेकिन बाद में वह बिहार कैडर में आ गईं. वर्तमान में वह बिहार के औरंगाबाद जिले में उप विकास आयुक्त यानी DDC के पद पर कार्यरत हैं. अनन्या का नाम देश की यंगेस्ट आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है. उनके पति आईएएस अनुराग कुमार भी काफी मशहूर हैं.

IAS Anurag Kumar Success Story: कटिहार के रहने वाले अनुराग

अनुराग कुमार बिहार के कटिहार जिले से आते हैं. उन्होंने पहली बार 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, जिसमें उनकी रैंक 677 आई थी. हालांकि वह अपनी रैंक और सर्विस से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे क्योंकि उन्हें अपनी पसंद की पोस्टिंग नहीं मिली थी. अनुराग ने हार नहीं मानी और दोबारा तैयारी में जुट गए.

साल 2018 में उन्होंने फिर यूपीएससी परीक्षा दी और इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 48वीं रैंक प्राप्त की. इस रैंक के दम पर अनुराग कुमार को वह सेवा मिली जिसकी उन्होंने बचपन से कल्पना की थी. यह जज्बा दिखाता है कि अगर कोशिश जारी रखी जाए तो किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: बैकबेंचर बिहारी का गजब रिकॉर्ड, दो बार UPSC पास, अनुराग को मिली IAS टॉपर दुल्हनिया

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel