27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DNA में छिपा है ड्रीम करियर, कोरोना काल के बाद बढ़ी बायोटेक्नोलॉजी की डिमांड

Biotechnology Course: कोरोना काल ने जहां लाखों जिंदगियों को प्रभावित किया है. वहीं जॉब मार्केट में कई ऐसे प्रोफेशन और कोर्स सामने आए हैं जो कोरोना काल के बाद काफी तेजी से डिमांड में हैं. इन्हीं में एक नाम बायोटेक्नोलॉजी कोर्स का भी है. ड्रग इंडस्ट्री से लेकर IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तक बायोटेक्नोलॉजी का कनेक्शन रहता है. ऐसे में आइए इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Biotechnology Course: बायोटेक्नोलॉजी आज के समय में तेजी से बढ़ता हुआ एक क्षेत्र है, जिसमें जीवविज्ञान (Biology) और तकनीक (Technology) का मिलाजुला उपयोग किया जाता है. इस कोर्स में छात्र यह सीखते हैं कि कैसे जीवों की कोशिकाओं, जीन, एंजाइम और जैविक प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करके दवाइयां, वैक्सीन, उर्वरक (fertilizer), खाने की चीजें और पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान तैयार किए जाते हैं.

हार्वड एजुकेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड 19 के बाद हायर एजुकेशन में कई कोर्स डिमांड में रहने लगे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की होती है. भारत में कई मेडिकल और टेक्नोलॉजी कॉलेज में ये कोर्स शुरू किया गया है.

Biotechnology Eligibility Criteria : बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए योग्यताएं

बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry और Biology या कभी-कभी Mathematics जरूरी होता है. छात्रों को न्यूनतम 50% से 60% अंक होना अनिवार्य है. वहीं, इस सब्जेक्ट से मास्टर्स और पीएचडी कोर्स भी कराए जा रहे हैं.

Entrance Exam for Biotechnology: बायोटेक्नोलॉजी के लिए प्रवेश परीक्षाएं

S.N.परीक्षा का नाम परीक्षा का पूरा नाम
1CUET (UG)Common University Entrance Test (Undergraduate)
2JEE MainJoint Entrance Examination Main
3ICAR AIEEA (UG)Indian Council of Agricultural Research – All India Entrance Examination for Admission (Undergraduate)
4BITSATBirla Institute of Technology and Science Admission Test
5MHT CETMaharashtra Health and Technical Common Entrance Test
6WBJEEWest Bengal Joint Entrance Examination
7KCETKarnataka Common Entrance Test
8TS EAMCETTelangana State Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test
9AP EAMCETAndhra Pradesh Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test

Courses in Biotechnology: बायोटेक्नोलॉजी के प्रमुख कोर्स

  • BSc in Biotechnology – 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स
  • BTech in Biotechnology – 4 साल का तकनीकी कोर्स
  • Diploma in Biotechnology – 1-2 साल का शॉर्ट टर्म कोर्स
  • MSc / MTech in Biotechnology – पोस्ट ग्रेजुएशन के विकल्प
  • PhD in Biotechnology – शोध में रुचि रखने वालों के लिए

Best Profession After Biotechnology

Biotechnology Course Best Profession
Dna में छिपा है ड्रीम करियर, कोरोना काल के बाद बढ़ी बायोटेक्नोलॉजी की डिमांड 3

Biotechnology Top Colleges: इसके लिए टॉप कॉलेज

  • Indian Institute of Technology (IIT), Bombay
  • Jawaharlal Nehru University (JNU), Delhi
  • Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  • Amity University
  • Vellore Institute of Technology (VIT)
  • Delhi University (DU)

Biotechnology Career Options: करियर ऑप्शन

Biotech Research Scientist: बायोटेक रिसर्च साइंटिस्ट जैविक प्रणालियों और जीवों पर प्रयोग कर नई तकनीकों और उत्पादों का विकास करते हैं. ये वैज्ञानिक वैक्सीन, दवाइयां या जैविक समाधान खोजने में काम करते हैं और अनुसंधान से जुड़ी रिपोर्ट तैयार करते हैं.

Genetic Engineer: जेनेटिक इंजीनियर डीएनए में बदलाव करके जीन को मॉडिफाई करते हैं. वे पौधों, जानवरों और इंसानों के जीन में सुधार लाकर बीमारियों का इलाज, फसल सुधार या औद्योगिक उपयोग के लिए नए जैविक उत्पाद विकसित करते हैं.

Microbiologist: माइक्रोबायोलॉजिस्ट सूक्ष्म जीवों जैसे बैक्टीरिया, वायरस और फंगस का अध्ययन करते हैं. वे इनके व्यवहार, उपयोग और प्रभाव को समझकर वैक्सीन, दवा या पर्यावरणीय समाधान विकसित करते हैं. ये अस्पताल, लैब और रिसर्च संस्थानों में कार्यरत होते हैं.

Pharmaceutical Analyst: फार्मास्युटिकल एनालिस्ट दवाओं की गुणवत्ता, प्रभावशीलता और सुरक्षा की जांच करते हैं. वे प्रयोगशालाओं में सैंपल का विश्लेषण कर यह सुनिश्चित करते हैं कि दवाएं मानकों पर खरी उतरें. दवा कंपनियों में इनकी अहम भूमिका होती है.

Food Technologist: फूड टेक्नोलॉजिस्ट खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, संरक्षण और पोषण संबंधी विशेषताओं पर काम करते हैं. वे खाद्य उत्पादों को सुरक्षित, स्वादिष्ट और लंबे समय तक टिकाऊ बनाने की तकनीकें विकसित करते हैं, जैसे पैकेजिंग और प्रोसेसिंग.

Lab Technician: लैब टेक्नीशियन प्रयोगशाला उपकरणों का संचालन और नमूनों का विश्लेषण करते हैं. वे वैज्ञानिकों के निर्देश पर टेस्ट करते हैं और रिपोर्ट तैयार करते हैं. मेडिकल, बायोटेक, और फूड इंडस्ट्री जैसी जगहों पर इनकी ज़रूरत होती है.

Clinical Research Associate (CRA): CRA नई दवाओं और उपचारों के क्लिनिकल ट्रायल्स का प्रबंधन करते हैं. वे यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी परीक्षण वैज्ञानिक, नैतिक और कानूनी मानकों का पालन करें. उनका कार्य अस्पतालों और रिसर्च कंपनियों में होता है.

Environmental Biotechnologist: एनवायरनमेंटल बायोटेक्नोलॉजिस्ट जैविक तरीकों से पर्यावरणीय समस्याओं का हल खोजते हैं. वे प्रदूषण नियंत्रण, बायोडिग्रेडेबल उत्पाद, और ग्रीन एनर्जी पर काम करते हैं. इनका उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित और टिकाऊ बनाना होता है.

IVF और बायोटेक्नोलॉजी का संबंध

IVF का मतलब है “इन विट्रो फर्टिलाइजेशन”, जिसे हिंदी में शिशु को कृत्रिम रूप से गर्भधारण कराने की प्रक्रिया कहा जा सकता है. IVF को आम भाषा में “टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक” भी कहा जाता है. बायोटेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स IVF जैसे तकनीकी विषयों के जरिए मेडिकल साइंस और जेनेटिक रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जहां जमीन से जुड़ते हैं सपने, BSc Agriculture से बदलेगा देश का भविष्य

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel