24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSc Nursing vs GNM 2025 में कौन सा कोर्स बेहतर? 12वीं के बाद Medical में ऐसी हैं JOBS की संभावनाएं

BSc Nursing vs GNM 2025: अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो BSc Nursing और GNM आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. लेकिन इन दोनों में से कौन-सा कोर्स ज्यादा बेहतर है? 2025 के लेटेस्ट स्कोप, सैलरी, जॉब और एडमिशन डिटेल्स यहां जानें आसान भाषा में.

BSc Nursing vs GNM 2025 in Hindi: हेल्थकेयर सेक्टर आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक है. खासकर कोविड-19 के बाद नर्सिंग जैसे प्रोफेशन की मांग में खूब बढ़ोतरी हुई है. अगर आप भी मेडिकल फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि BSc Nursing और GNM (General Nursing and Midwifery) में से कौन-सा कोर्स चुना जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम 2025 के नए अपडेट्स के अनुसार दोनों कोर्स के बारे में जानेंगे, करियर स्कोप और सैलरी तक की डिटेल के साथ.

BSc Nursing vs GNM 2025: क्या अंतर है?

BSc Nursing एक ग्रेजुएशन लेवल का डिग्री प्रोग्राम है जबकि GNM एक डिप्लोमा कोर्स होता है. BSc में थियोरी और क्लिनिकल ट्रेनिंग दोनों गहराई से होती है, वहीं GNM में फोकस मिडवाइफरी और बेसिक नर्सिंग स्किल्स पर होता है. यहां कुछ अंतर इस प्रकार है-

कोर्स पूरा नामड्यूरेशनयोग्यता
BSc NursingBachelor of Science in Nursing4 साल12वीं (PCB) कम से कम 45-50 प्रतिशत
GNMGeneral Nursing and Midwifery3 साल12वीं (किसी भी स्ट्रीम) कम से कम 40-45 प्रतिशत

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri Teacher 2025: 7,666 LT ग्रेड टीचर की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता 

BSc Nursing vs GNM 2025 कोर्स स्ट्रक्चर में क्या है?

BSc Nursing

  • Anatomy & Physiology
  • Microbiology
  • Psychology
  • Medical-Surgical Nursing
  • Child Health Nursing
  • Community Health Nursing
  • Internship (1 साल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग).

GNM

  • Nursing Foundation
  • First Aid
  • Nutrition
  • Mental Health Nursing
  • Midwifery & Gynecology
  • Practical Clinical Training.

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: CUET स्कोर से लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें? इतने UG Courses में होती है पढ़ाई

BSc Nursing vs GNM 2025: कहां ज्यादा जॉब स्कोप?

BSc Nursing जॉब स्कोप

  • Staff Nurse (Government & Private Hospitals)
  • Nurse Educator
  • ICU Nurse/OT Nurse
  • Research Nurse
  • Further Studies: MSc Nursing, MBA Hospital Management.

GNM जॉब स्कोप

  • Community Health Worker
  • Staff Nurse (Entry Level)
  • ANM Centers, PHCs, NGOs
  • Maternity Assistant
  • Option to upgrade to BSc Nursing (Post Basic)

BSc Nursing vs GNM 2025: सैलरी में कौन आगे?

कोर्सशुरुआती सैलरी (प्रति माह)अनुभव के साथ
BSc Nursing25,000 – 40,000 तक60,000+ और विदेशों में 1 लाख से अधिक
GNM15,000 – 25,000 तक35,000 तक और अनुभव बढ़ने पर

GNM vs BSc: कौन है आपके लिए बेहतर?

क्राइटेरियाGNMBSc Nursing
डिग्री टाइपडिप्लोमाग्रेजुएशन
कोर्स अवधि3 साल4 साल
जॉब स्कोपसीमितअधिक
विदेश में मान्यतासीमितबहुत अच्छी
Bsc Nursing Vs Gnm 2025
Bsc nursing vs gnm 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

BSc Nursing vs GNM 2025: क्या चुनें?

अगर आप मेडिकल क्षेत्र में लॉन्ग टर्म, अच्छी ग्रोथ और विदेश में भी करियर बनाना चाहते हैं तो BSc Nursing बेहतर विकल्प है. वहीं अगर आप जल्दी से नौकरी पाना चाहते हैं और बजट या समय की कमी है तो GNM एक अच्छा स्टार्टिंग पॉइंट हो सकता है. आप अपनी स्किल और इंट्रेस्ट के आधार पर कोर्स सेलेक्ट कर करियर को उड़ान दे सकते हैं.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel