24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSEB Result 2025: 12वीं के बाद जाॅब के लिए देखें ये शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज, जल्दी पाएं नौकरी

BSEB Result 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. अब रिजल्ट के बाद जो छात्र करियर में जल्दी सफल होना चाहते हैं और कम समय में पढ़ाई कर अच्छी जाॅब पाना चाहते हैं तो उनके लिए बेस्ट शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (ऑनलाइन और ऑफलाइन) उपलब्ध हैं.

BSEB Result 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. अब रिजल्ट के बाद जो छात्र करियर में जल्दी सफल होना चाहते हैं और कम समय में पढ़ाई कर अच्छी जाॅब पाना चाहते हैं तो उनके लिए बेस्ट शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (ऑनलाइन और ऑफलाइन) उपलब्ध हैं. ये कोर्सेज 3 माह से लेकर 1.5 वर्ष की समयसीमा में आपको जाॅब के लिए तैयार कर देंगे. आप यहां 12वीं के बाद शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज की लिस्ट (Short-term Courses After 12th for Jobs) समझेंगे.

12वीं के बाद शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (Short-term Courses After 12th for Jobs)

यहां 12वीं के बाद शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (Short-term Courses After 12th for Jobs) की लिस्ट दी जा रही है जो जिसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज शामिल हैं. कोर्सेज की औसत औसत फीस भी दी गई है. ये कोर्सेज किसी भी स्ट्रीम (साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स) के छात्र कर सकते हैं-

कोर्स टाइमटाइमलाइनऔसतन फीस (INR)जाॅब्स के अवसर
वेब डेवलपमेंटसर्टिफिकेट3 से 6 महीने₹20,000 से ₹50,000वेब डेवलपर, UI/UX डिजाइनर, फ्रंट-एंड डेवलपर
डिजिटल मार्केटिंगसर्टिफिकेट3 से 6 महीने₹15,000 से ₹40,000डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, SEO विशेषज्ञ, सोशल मीडिया मैनेजर
डेटा साइंससर्टिफिकेट6 महीने से 1 वर्ष₹30,000 से ₹60,000डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट
टैली ERP 9सर्टिफिकेट3 से 6 महीने₹5,000 से ₹15,000अकाउंटेंट, फाइनेंस एक्जीक्यूटिव, टैली ऑपरेटर
एनीमेशन और मल्टीमीडियाडिप्लोमा6 महीने – 1 वर्ष₹30,000 से ₹80,000एनीमेटर, मल्टीमीडिया डिजाइनर, VFX आर्टिस्ट
इवेंट मैनेजमेंटडिप्लोमा6 महीने से 1 वर्ष₹25,000 से ₹50,000इवेंट मैनेजर, इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर
होटल मैनेजमेंटडिप्लोमा1 वर्ष₹20,000 से ₹70,000होटल मैनेजर, फ्रंट डेस्क मैनेजर, इवेंट कोऑर्डिनेटर
मोबाइल ऐप डेवलपमेंटसर्टिफिकेट6 महीने से 1 वर्ष₹25,000 से ₹60,000मोबाइल ऐप डेवलपर, Android/iOS डेवलपर
साइबर सुरक्षासर्टिफिकेट6 महीने से 1 वर्ष₹30,000 से ₹70,000साइबर सेक्योरिटी एक्सपर्ट, नेटवर्क सेक्योरिटी एक्सपर्ट
फोटोग्राफीसर्टिफिकेट3 से 6 महीने₹10,000 से ₹30,000फोटोग्राफर, फोटो एडिटर, फ्रीलांस फोटोग्राफर
बिजनेस एनालिटिक्ससर्टिफिकेट6 महीने से 1 वर्ष₹25,000 से ₹60,000बिजनेस एनालिस्ट, डेटा एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट.

यह भी पढ़ें- Bihar Board Result: कम नंबर आने पर न हों परेशान, खुद के आंकलन के लिए ‘अंक’ काफी नहीं

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel