BTech ECE Course: बीटेक इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स आज के टेक और डिजिटल युग में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बदलते जॉब मार्केट में कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल्स की जरूरत है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझते हों. IT सेक्टर से लेकर ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम और हेल्थकेयर तक में ECE इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ी है. यही कारण है कि कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान BTech ECE स्टूडेंट्स को हाई सैलरी पैकेज मिल रहे हैं. तकनीकी ज्ञान और मल्टी-डोमेन स्किल्स के चलते ये ग्रेजुएट्स इंडस्ट्री के लिए वैल्यूएबल एसेट बन चुके हैं.
BTech ECE Course क्या है?
बीटेक ईसीई का पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग है, जो चार वर्षीय ग्रेजुएशन लेवल का प्रोग्राम है. बीटेक ईसीई छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिवाइस कम्युनिकेशन, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव के बारे में डिटेल जानकारी दी जाती है.
इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डेटा और सिग्नल को अलग-अलग माध्यमों से भेजने की तकनीक सीखी जाती है. यह कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग दोनों का मेल है, जो हार्डवेयर और नेटवर्किंग में स्किल देता है. यह फील्ड 5G, IoT, सैटेलाइट, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों में करियर के अच्छे मौके देती है.
BTech ECE Career Option: नौकरी पाने के मौके
BTech ECE में इलेक्ट्रॉनिक्स का परिचय, सिग्नल और सिस्टम, एनालॉग संचार, नेटवर्क सिस्टम, माइक्रोप्रोसेसर और माइक्रोकंट्रोलर, नियंत्रण प्रणाली आदि जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. ये कोर्स टेक्नोलॉजी की नॉलेज देता है. इस कोर्स के बाद करियर के बहुते सारे ऑप्शन होते है जैसे की आप इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग , कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग बन सकते है.

BTech ECE Eligibility: कौन कर सकता है ये कोर्स?
BTech ECE में एडमिशन लेने के लिए छात्र को 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स विषय होना अनिवार्य है. छात्रों को 12वीं में कम से कम 50% से 60% अंक लाने होते हैं. अलग-अलग कॉलेजों में अंकों की जरूरत थोड़ी अलग हो सकती है. आरक्षित वर्ग SC ST OBC को कुछ छूट मिल सकती है.
BTech ECE Entrance Exams: कुछ प्रवेश परीक्षाएं
एग्ज़ाम का नाम | फुल फॉर्म (पूरा नाम) |
---|---|
JEE Main | Joint Entrance Examination Main |
JEE Advanced | Joint Entrance Examination Advanced |
WBJEE | West Bengal Joint Entrance Examination |
MHT CET | Maharashtra Common Entrance Test |
KCET | Karnataka Common Entrance Test |
TS EAMCET | Telangana State Engineering, Agriculture & Medical Common Entrance Test |
AP EAMCET | Andhra Pradesh Engineering, Agriculture & Medical Common Entrance Test |
COMEDK UGET | Consortium of Medical, Engineering and Dental Colleges of Karnataka (Undergraduate Entrance Test) |
BTech ECE Top College: कई टॉप कॉलेज
- IIT Delhi
- IIT Bombay
- IIT Kanpur
- IIT Madras
- IIT Kharagpur
- NIT Trichy
- NIT Surathkal
- NIT Warangal
- NIT Rourkela
- IIIT Hyderabad
- IIIT Delhi
- IIIT Allahabad
- BITS Pilani
- BITS Goa
- BITS Hyderabad
- Delhi Technological University (DTU)
- Netaji Subhas University of Technology (NSUT)
- VIT Vellore
- SRM Institute of Science and Technology
- Manipal Institute of Technology
- Jamia Millia Islamia (JMI)
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
यह भी पढ़ें: BTech के बिना भी बने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, ये 5 हॉट कोर्स हैं बेस्ट
यह भी पढ़ें: बनारसी गर्ल की Microsoft में एंट्री, BTech कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच की स्टूडेंट